Wednesday, April 24, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

रोहित शर्मा के शॉट से चोटिल हुए लड़की , हिटमैन माफी मांगने पहुंचे बच्ची के पास , वीडियो वायरल

अंग्वाल न्यूज डेस्क
रोहित शर्मा के शॉट से चोटिल हुए लड़की , हिटमैन माफी मांगने पहुंचे बच्ची के पास , वीडियो वायरल

 नई दिल्ली । भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में एक हादसा ऐसा हुआ कि वह इस मैच में भारत की जीत से ज्यादा सुर्खियों में रहा । असल में इंग्लैंड द्वारा दिए गए लक्ष्य का पीछा करते हुए सलामी बल्लेबाजी और टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने एक छक्का ऐसा लगाया कि बॉल स्टैंड में खड़ी एक 6 वर्षीय बच्ची मीरा साल्वी को जा लगी । मैदान पर इस शॉट के बाद इंग्लैंड की टीम का मेडिकल स्टाफ बच्ची की ओर दौड़ता हुआ भी नजर आया । इतना ही नहीं क्रिकेट की दुनिया के हिटमैन रोहित शर्मा मैच के बाद न केवल इस बच्ची से मिलने पहुंचे बल्कि उसके लिए चॉकलैट भी लेकर गए । रोहित ने शॉट के चलते उसके चोटिल होने के लिए माफी भी मांगी । वहीं इंग्लैंड ने भी अपनी इस नन्हीं फैन को अपनी टीम की जर्सी गिफ्ट में दी है । 

बता दें कि मैच के दौरान एक बाउंसर गेंद पर पुल शॉट खेलते हुए रोहित शर्मा ने एक गेंद को सीमा पार पहुंचाया । डेविड विली की गेंद पर मारा गया यह छक्का बाहर स्टैंड में बैठी एक 6 वर्षीय छोटी के लिए खराब साबित हुआ ।  यह गेंद स्‍क्‍वेयर लेग की दिशा में बैठी छोटी बच्‍ची मीरा साल्‍वी की कमर पर जा लगी. ,जिसके बाद वो रोती हुई नजर आई । इंग्‍लैंड की टीम के फीजियो बच्‍ची की मदद के लिए पहुंचे. जांच में पता चला कि बच्‍ची को गंभीर चोट नहीं लगी है । 


हालांकि इस मैच में इंग्‍लैंड को 10 विकेट की ऐतिहासिक हार का सामना करना पड़ा । लेकिन जीत दर्ज करने के बाद कप्तान रोहित शर्मा बच्‍ची के पास पहुंचे । वो अपने पिता की गोद में थी । रोहित ने बच्ची से उसकी चोट को लेकर पूछा । इस दौरान उन्होंने प्यार से बच्ची को चॉकलेट भी दी । इस घटनाक्रम का एक वीडियो वायरल हो रहा है , जिसमें रोहित बच्ची को कुछ देते हुए भी दिख रहे हैं । 

इससे इतर , इस नन्ही बच्ची मीरा की एक फोटो भी वायरल हो रही है , जिसमें वह इंग्लैंड की जर्सी के साथ लेटी हैं । बाद में खबर आई कि इंग्लैंड की टीम ने अपनी इस नन्ही प्रशंसक को यह जर्सी गिफ्ट के रूप में दी है । 

Todays Beets: