Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

भारत - अमेरिका के बीच 2+2 वार्ता जारी , BECA समझौते पर हस्ताक्षर के आसार , थोड़ी देर में साझा बयान

अंग्वाल न्यूज डेस्क
भारत - अमेरिका के बीच 2+2 वार्ता जारी , BECA समझौते पर हस्ताक्षर के आसार , थोड़ी देर में साझा बयान

नई दिल्ली । अमेरिका में राष्ट्रपति चुनावों से पहले वहां के विदेश मंत्री इन दिनों भारत में आए हुए हैं । इस समय भारत और अमेरिका के मंत्रियों के बीच  बीच 2+2 वार्ता जारी है । दिल्ली के हैदराबाद हाउस में जारी इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर मंथन हो रहा है । अब से थोड़ी देर बाद दोनों देशों के प्रतिनिधि एक संयुक्त बयान जारी करेंगे । इस बैठक से पहे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने अपने समकक्षों का स्वागत किया, जिसके बाद बैठक शुरू हुआ । इस बैठक में दोनों देशों के कई आला अफसर भी मौजूद हैं। इस बैठक से पहले अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो और रक्षा मंत्री मार्क एस्पर ने दिल्ली स्थिति वॉर मेमोरियल पहुंचकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। 

काफी अहम है यह बैठक

बता दें कि अमेरिका में राष्ट्रपति चुनावों से पहले भारत के साथ 2+2 वार्ता को काफी अहम माना जा रहा है । इस बैठक में देशों के रक्षा और विदेश मंत्री आपस में कई विषयों पर मंथन कर रहे हैं । बैठक में दोनों देशों के बीच सुरक्षा, विदेश नीति से जुड़े कई बड़े मसलों पर बातचीत जारी है । हालांकि इस दौरान बातचीत का एक अहम मुख्य BECA समझौते पर हस्ताक्षर होना भी है ।  

NSA डोभाल भी मिले अमेरिकी दल से


विदित हो कि इस बैठक से पहले भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने भी अमेरिकी विदेश मंत्री और रक्षा मंत्री से मुलाकात की और कई मसलों पर मंथन किया । 

बन सकती है BECA पर सहमति 

ऐसी खबर हैं कि भारत और अमेरिका के बीच BECA पर सहमति बन सकती है। इस समझौते के तहत दोनों देश आपस में मिलिट्री जानकारियां साझा कर पाएंगे ।  सैटेलाइट और अन्य अहम इनपुट्स बिना किसी रोक-टोक के दोनों देश एक दूसरे को दे पाएंगे । इस बैठक का मुख्य एजेंडा इसी समझौते पर हस्ताक्षर है । इसके अलावा सैन्य हथियारों, सैन्य अड्डों के इस्तेमाल को लेकर मंथन हो सकता है ।  

Todays Beets: