Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

Omicron LIVE Update - देश में कोरोना की तीसरी लहर! पिछले 24 घंटे में 13 हजार नए केस , 961 ओमिक्रोन से संक्रमित 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
Omicron LIVE Update - देश में कोरोना की तीसरी लहर! पिछले 24 घंटे में 13 हजार नए केस , 961 ओमिक्रोन से संक्रमित 

नई दिल्ली । India Corona virus Omicron LIVE Update । देश में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ ही कोरोना के मरीजों में भी तेजी से इजाफा होना शुरू हो गया है । स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी एक ताजा बयान के अनुसार , एक दिन में कोरोना के मामले 30 फीसदी तक बढ़ गए हैं । देशभर में मंगलवार को कोरोना के 9195 कोरोना केस आए थे , जबकि पिछले 24 घंटे में 13,154 नए कोरोना केस आए और 268 कोरोना संक्रमितों की जान चली गई । इसी क्रम में अब ओमिक्रोन 22 राज्यों तक पहुंच गया है , जिसमें से दिल्ली में 263 और महाराष्ट्र में 252 मामलों के साथ देश में ओमिक्रोन के मामलों की संख्या बढ़कर 961 हो गई है । हालांकि दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री समेत बिहार के मुख्यमंत्री तेजी से बढ़ते कोरोना के मामलों को तीसरी लहर के रूप में देख रहे हैं । जहां दिल्ली में येलो अलर्ट जारी किया गया है , वहीं मुंबई में भी 7 जनवरी तक के लिए धारा 144 लागू कर दी गई है , जिसके चलते अब नए साल का जश्न फीका हो गया है ।

जानें देश में कोरोना की स्थिति

कोरोना के कुल मामले- तीन करोड़ 48 लाख 22 हजार

कुल डिस्चार्ज- तीन करोड़ 42 लाख 58 हजार 778

कुल एक्टिव केस- 82 हजार 402

कुल मौत- चार लाख 80 हजार 860

कुल टीकाकरण- 143 करोड़ 83 लाख 22 हजार डोज दी गई

143 करोड़ वैक्सीन की डोज दी गई


केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया, 29 दिसंबर 2021 तक देशभर में 143 करोड़ 83 लाख 22 हजार कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं । बीते दिन 63.51 लाख टीके लगाए गए ।  वहीं भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, अबतक करीब 67.63 करोड़ कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं । बीते दिन 11 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 1 फीसदी से कम है ।  मौजूदा समय में कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत अब 35वें स्थान पर है । जबकि कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भारत दूसरे स्थान पर है । 

मुंबई में धारा 144 लागू

इसी क्रम में मुंबई में नए साल का जश्न फीका रहेगा । कोरोना और ओमिक्रोन के खतरे के बीच मुंबई में आज से शुरू होकर 7 जनवरी 2022 तक धारा 144 लागू रहेगी । मुंबई पुलिस ने 30 दिसंबर से 7 जनवरी तक रेस्तरां, होटल, बार, पब, रिसॉर्ट और क्लब सहित किसी भी बंद या खुली जगह में नए साल के जश्न, पार्टियों पर रोक लगा दी है । असल में महाराष्ट्र की टास्क फोर्स ने मान लिया है कि राज्य में कोरोना की तीसरी लहर आ गई है । 

एम्स डायरेक्टर ने दिया संदेश ...

इस बीच एम्स के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया ने एक पोस्ट शेयर लोगों को संदेश दिया है । उन्होंने अपने वीडियो संदेश में कहा, "मैं इस मौके पर देश के सभी लोगों की खुशी, बेहतर हेल्थ और समृद्ध 2022 की कामना करता हूं ।" उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे हम आगे बढ़ते हैं, हमारे लिए यह समझना जरूरी है कि कोरोना महामारी (Corona Pendemic) अभी खत्म नहीं हुई है, हालांकि अच्छी बात ये है कि फिलहाल हम बेहतर स्थिति में हैं। 

उन्होंने कहा - हमारे पास बड़ी संख्या में ऐसे लोग हैं जिन्हें टीका लगाया गया है, देश में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं । इसलिए, हमें यह समझना होगा की मास्क पहनना बहुत जरूरी है । उन्होंने कहा कि फिलहाल कोरोना से बचने का एकमात्र और कारगर तरीका है शारीरिक दूरी बनाना। कोरोना का यह वेरिएंट सुपर स्प्रेडर है इसलिए भीड़ भाड़ वाली जगहों से दूर रहें और कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें । 

 

Todays Beets: