Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

POK में भारत की ''पिनप्वाइंट स्ट्राइक'' , कई आतंकी लॉचपैड चुन चुनकर तबाह किए , कई आतंकी-जवान ढेर 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
POK में भारत की

नई दिल्ली । जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले की साजिश रचने वाले पाकिस्तान को भारतीय सेना से कड़ा जवाब दिया है । न्यूज एजेंसी पीटीआई के हवाले से आ रही खबरों के अनुसार , भारतीय सेना ने पाक अधिकृत कश्मीर  (POK ) में मौजूद कई आंतकी लॉंचपैड को तबाह कर दिया है । ऐसी खबरें हैं कि इस ऑपरेशन के तहत भारतीय सेना ने चुन चुनकर पीओके में मौजूद आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक कर उन्हें तबाह किया  । इस ऑपरेशन में जहां पाकिस्तानी सेना के 15 से 20 जवान घायल हुए हैं , वहीं 8 से 10 जवान ढेर हो गए हैं । इस एयर स्ट्राइक के बारे में कहा जा रहा है कि इसे गत 13 नवंबर को अंजाम दिया गया था।  इससे पहले भारतीय सुरक्षाबलों ने घाटी के नगरोटा में घुसपैठ कर रहे एक ट्रक में बैठे 4 आतंकियों को मुठभेड़ के बाद ढेर कर दिया । 

न्यूज एजेंसी पीटीआई के हवाले से मिल रही खबरों के अनुसार , गुरुवार को भारतीय सेना ने पाक अधिकृत कश्मीर में मौजूद कई आतंकियों के लॉंच पैड को निशाना बनाते हुए तबाह कर दिया है । भारतीय सेना ने चुन चुनकर इन लॉंच पैड पर निशाना बनाया । खबर मिल रही है कि इसमें आतंकियों के साथ कई पाकिस्तानी जवान भी ढेर हुए हैं । अभी सूचना मिली है कि जहां 8 से  10 पाकिस्तानी जवान ढेर हो गए हैं , वहीं 15 से 20 सैनिक घायल हो गए हैं । 

अभी इस मामले में खबरें छनकर आ रही हैं । अभी इस बात की जानकारी नहीं लग पाई है कि इस सैन्य कार्रवाई में कितने आतंकियों को ढेर किया गया है । बताया जा रहा है कि कड़ाके की ठंड से पहले भारत में आतंकियों की घुसपैठ पर नकेल कसने के लिए भारतीय सेना ने पीओके के अंदर बने संदिग्ध आतंकी अड्डों पर पिनप्वाइंट स्ट्राइक की है । 


विदित हो कि पिछले कुछ समय से पाकिस्तानी सेना जम्मू-कश्मीर में आतंकियों की घुसपैठ का समर्थन करने के लिए अंधाधुंध गोलीबारी का सहारा लेकर एलओसी के भारतीय हिस्से पर नागरिकों को निशाना बना रही है । इसी क्रम में गुरुवार सुबह जम्मू-कश्मीर के नगरोटा में सुरक्षा बलों ने ट्रक में छिपकर आ रहे जैश-ए-मोहम्मद के चार दहशतगर्दो को मौत के घाट उतार दिया, और इस तरह सुरक्षा बलों ने पाकिस्तान की बड़ी साजिश नाकाम कर दी । सुरक्षाबलों ने 4 आतंकियों को मुठभेड़ में ढेर कर दिया । इतना ही नहीं जिस ट्रक में ये सवार थे , उससे भारी मात्रा में गोला बारूद भी बरामद किया है । 

कश्मीर के आईजी विजय कुमार ने बताया कि पाकिस्तान की कोशिश है कि आगामी चुनाव में खलल डाला जाए । जम्मू-कश्मीर पुलिस सुरक्षा बलों के साथ मिलकर आतंकियों से निपटने में मुस्तैद है । हम उम्मीदवारों को सामूहिक सुरक्षा मुहैया करा रहे हैं । 

 

Todays Beets: