Wednesday, April 24, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

बॉर्डर के करीब युद्ध से हालात , पेंगोंग के फीगर-4 के करीब चीनी जमावड़ा , भारत ने सैनिक बढ़ाए-बोफोर्स तैनात

अंग्वाल न्यूज डेस्क
बॉर्डर के करीब युद्ध से हालात , पेंगोंग के फीगर-4 के करीब चीनी जमावड़ा , भारत ने सैनिक बढ़ाए-बोफोर्स तैनात

नई दिल्ली । भारत और चीन के बीच सीमा विवाद को लेकर गतिरोध अपने चरम पर नजर आ रहा है । एक ओर जहां मॉस्को में भारत और चीन के विदेश मंत्रियों के बीच बैठक हुई है । वहीं चीनी सेना पेंगोंग इलाके में अपनी संख्या बढ़ाती नजर आ रही है । LAC पर चीन की बदस्तूर जारी साजिशों को ध्यान में रखते हुए अब भारतीय जवानों को भी बड़ी संख्या में विवादित इलाके के पास तैनात कर दिया गया है । इतना ही नहीं भारतीय सेना ने अब 155 मिमी की होवित्जर और बोफोर्स तोप तैनात करने शुरू कर दिए हैं। 

बता दें कि भारत और चीन के बीच पिछले 3 महीने से जारी गतिरोध खत्म होने के बजाए दिनों दिन और बढ़ता जा रहा है । चीन जहां बार बार साजिशों को अंजाम देते हुए भारतीय सीमा में प्रवेश करने के प्रयास कर रही है । वहीं पिछले कुछ दिनों में दोनों ओर से जवानों के बीच झड़प की खबरें बढ़ रही हैं । चीन कभी पहाड़ी इलाके से तो कभी नदी के रास्ते से भारतीय सीमा में घुसपैठ करने की साजिश रच रहा है , जिसे भारतीय जवान बार बार नाकाम कर रहे हैं । 

इस बीच चीन ने पेंगोंग के फीगर -4 के पास अपने सैनिकों का जमावड़ा शुरू कर दिया है , जिसके बाद भारतीय सेना ने भी अपनी ओर जवानों की संख्या बढ़ाने के साथ ही होवित्जर और बोफोर्स तोप की तैनाती कर दी है । 


बोफोर्स तोप को इस विवादित इलाके में तैनात ऐसे समय में किया गया है जब चीन के सैनिक घुसपैठ की अपनी साजिशों को दिनों दिन बढ़ा रहे हैं । एलएसी पर इन दिनों करीब 40 हजार भारतीय जवान तैनात हैं, वहीं  वायुसेना भी मुस्तैद है और अब होवित्जर तोप भी सरहद पर भेजे जा रहे हैं । 

इस दौरान भारत के पास एक बढ़त यह है कि इलाके की ऊंची चोटियों पर भारतीय जवानों ने पहले ही अपना कब्जा कर लिया है । माउंटेन वारफेयर के उस्ताद माने जाने वाले जवान चीन को सबक सीखाने के लिए तैयार हैं । 

विदित हो कि चीन भले ही अपने जवान, गाड़ियां और हथियार तैनात कर चुका है, लेकिन इन इलाकों में ऊंचाइयों पर भारत की पकड़ मजबूत होने से उसके पसीने छूट रहे हैं ।  भारतीय जवान ऊंचाइयों पर मौजूद हैं और वो चीनी सेना की हरकत पर हर वक्त नजर रख रहे हैं । 

Todays Beets: