Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

देश के पहलवानों का कुश्ती फेडरेशन संग 'दंगल' , खेल मंत्रालय में फेडरेशन भंग करने की मांग

अंग्वाल न्यूज डेस्क
देश के पहलवानों का कुश्ती फेडरेशन संग

नई दिल्ली । देश के कुश्ती पहलवानों ने अपनी फेडरेशन पर गंभीर आरोप लगाते हुए दिल्ली के जंतर मंतर पर दूसरे दिन अपना प्रदर्शन जारी रखा । महिला पहलवानों ने फेडरेशन के पदाधिकारियों पर यौन शोषण जैसे गंभीर आरोप लगाते हुए इस फेडरेशन को भंग करने की मांग की  है । महिला पहलवानों के साथ जंतर मंतर पर पहुंचे राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता  पहलवानों ने कुश्ती फेडरेशन के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह पर खिलाड़ियों से बदसलूखी करने और आरोपों के बीच विदेश भागने के आरोप लगाए । इस बीच खेल मंत्रालय ने 4 खिलाड़ियों के एक प्रतिनिधिमंडल को बातचीत के लिए बुलाय है , जिसमें बजरंग पूनिया समेत विनेश फोगाट समेत दो अन्य खिलाड़ी बातचीत के लिए खेल मंत्रालय पहुंचे हैं । 

क्या है पहलवानों के आरोप

बता दें कि बुधवार को जंतर मंतर पर देश के दिग्गज और राष्ट्रीय - अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता पहलवान अपनी फेडरेशन को भंग करने की मांग करते हुए एकजुट हुए । दिग्गज कुश्ती पहलवान विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया , साक्षी मलिक समेत करीब 30 पहलवान भारतीय कुश्ती संघ के खिलाफ दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरने पर बैठ गए। इन खिलाड़ियों ने संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह और कई कोच के खिलाफ यौन शोषण के आरोप लगाए हैं । विनेश फोगाट ने कहा कि मैंने पहले भी फेडरेशन के पदाधिकारियों पर आरोप लगाए हैं । वहीं साक्षी मलिक ने कहा कि संघ खिलाड़ियों के साथ मनमानी करता है । विनेश फोगाट के बाद पहलवान अंशु मलिका ने भी बृजभूषण सिंह पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि बृजभूषण खिलाड़ियों के होटल में रुकते थे और अपना कमरा खुला रखते थे। विनेश फोगाट ने हरियाणा कुश्ती संघ पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि हरियाणा में जो नया कुश्ती संघ बनाया गया है, उसमें भी बृजभूषण शरण सिंह जैसे लोग हैं। 


गीता - बबीता फोगाट ने भी किए ट्वीट

इसी क्रम में पहलवान गीता फोगाट और बबीता फोगाट ने भी ट्वीट कर पहलवानों का समर्थन किया है। गीता ने लिखा "आज बहुत दुख: हुआ यह तस्वीर देखकर की हमारे देश के गौरव ओलंपिक पदक विजेता खिलाड़ी दिल्ली मे जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे है। ये तानाशाही बंद होनी चाहिये आज हम पूर्ण रूप से अपने खिलाड़ी साथियो की मांगों का समर्थन करते है।"

खेल मंत्रालय ने प्रतिनिधिमंडल को बुलाया

दिल्ली के जंतर-मंतर में प्रदर्शन कर रहे पहलवानों को खेल मंत्रालय की तरफ से संदेश आया है। बजरंग पूनिया ने बताया कि खेल मंत्रालय की तरफ से उन्हें बातचीत के लिए बुलाया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि वे बातचीत के लिए जा रहे हैं। चार पहलवानों का प्रतिनिधि मंडल खेल मंत्रालय से बातचीत के लिए खेल मंत्रालय पहुंच गया है ।  

Todays Beets: