Tuesday, March 28, 2023

Breaking News

   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||   मुंबईः राज ठाकरे के करीबी MNS नेता संदीप देशपांडे पर हमला, हिंदुजा अस्पताल में भर्ती    ||   म G-20 के लिए भारत के एजेंडे का समर्थन करते हैं- अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन     ||   J-K: NIA ने बारामूला में हिज्बुल आतंकी बासित रेशी की संपत्ति अटैच की    ||   उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी मोहम्मद गुलाम के भाई राहिल हसन को बीजेपी ने किया निष्कासित    ||   राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस का स्तर प्रतिदिन गिरता जा रहा- अमित शाह    ||   तमिलनाडु में बिहार के लोगों के साथ मारपीट के मामले में जांच के लिए टीम भेजेगी नीतीश सरकार    ||   निक्की यादव मर्डर: आरोपी साहिल गहलोत को द्वारका कोर्ट में पेश करेगी दिल्ली पुलिस     ||   कोयंबटूर कार ब्लास्ट: तमिलनाडु, कर्नाटक और केरल में 60 ठिकानों पर NIA की छापेमारी     ||

भारत में कोरोना का 'XBB' सब-वेरिएंट सबसे ज्यादा सक्रिय , सरकार ने संक्रमण में उछाल के चलते कई सख्त फैसले लिए

अंग्वाल न्यूज डेस्क
भारत में कोरोना का

न्यूज डेस्क । देश - दुनिया में एक बार फिर से कोरोना को लेकर नई नई खबरें सामने आ रही है । सोशल मीडिया और विदेशी मीडिया के माध्यम से चीन से जुड़ी जो खबरें सामने आ रही हैं , वह काफी डराने वाली हैं । भारत सरकार भी कोरोना (Coronavirus) के संक्रमण में आए उछाल को देखते हुए अब काफी सतर्क हो गई है । सरकार कोरोना के नए वेरिएंट का पता लगाने में जुटी है । इस बीच इंडियन सार्स-सीओवी-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम (INSACOG) ने अपने बुलेटिन में एक जरूरी बात बताई है । इन्साकॉग के मुताबिक, भारत में कोविड के ओमिक्रॉन का 'XBB' सब-वेरिएंट सबसे ज्यादा सक्रिय है । 

इन्साकॉग  ( INSACOG ) की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार ,  देश में कोरोना वायरस का ओमिक्रॉन और उसके सब-वेरिएंट प्रमुख वेरिएंट बने हुए हैं । खासकर, ओमिक्रॉन का XBB वेरिएंट पूरे भारत में सबसे ज्यादा सक्रिय (63.2%) है ।  INSACOG के मुताबिक, देश में कोविड के BA.2.75 और BA.2.10 वेरिएंट भी फैले, लेकिन कुछ ही हद तक. BA.2.75 विशेषकर उत्तर-पूर्व भारत में सक्रिय है । हालांकि, अभी तक इसकी गंभीरता या अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों में कोई वृद्धि नहीं देखी गई है । 

INSACOG की ओर से यह भी कहा गया कि ओमिक्रॉन का XBB सब-वेरिएंट उतना खतरनाक नहीं है । इससे संक्रमित होने वाले लोग बहुत ही कम समय में ठीक हो रहे हैं ।  हालांकि, यह सच है कि XBB पूरे भारत में फैला सबसे सक्रिय सब-वेरिएंट है । 


अगर बात विदेशों की करें तो इन दिनों अमेरिका में इन दिनों XXB.1.5 वेरिएंट से कोहराम मचा हुआ है । कोरोना वायरस के अन्य वेरिएंट की तुलना में XXB.1.5 104 गुना ज्यादा तेजी से संक्रमण फैलाता है । इसे कोई वैक्सीन भी नहीं रोक पाएगी । 

इससे पहले INSACOG ने 5 दिसंबर 2022 को जारी बुलेटिन में कहा था कि देश में संक्रमण दर प्रतिदिन 500 से नीचे है । रिपोर्ट में कहा गया था कि देश के उत्तरी भाग में XBB वेरिएंट सक्रिय है, जबकि पूर्वी भाग में BA.2.75 सब-वेरिएंट मौजूद है । BA.2.10 और ओमिक्रॉन के अन्य सब-वेरिएंट की संक्रमण दर पिछले सप्ताह कम थी ।

Todays Beets: