Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

दिल्ली पुलिस को इजरायली दूतावास पर हुए धमाके में दो संदिग्धों के सुराग मिले , कैब चालक से होगी दोनों की पूछताछ

अंग्वाल न्यूज डेस्क
दिल्ली पुलिस को इजरायली दूतावास पर हुए धमाके में दो संदिग्धों के सुराग मिले , कैब चालक से होगी दोनों की पूछताछ

नई दिल्ली । राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सेना की बीटिंग रिट्रिट सेरेमनी के दौरान इजरायली दूतावास के करीब हुए धमाके को लेकर दिल्ली पुलिस को बड़ा सुराग हाथ लगा है । मिली जानकारी के अऩुसार , दिल्ली पुलिस को इस मामले में घटनास्थल पर जाने वाले दो युवकों के बारे में जानकारी मिली है , जो एक कैब से उस जगह उतरे थे । इस सबके बाद दिल्ली पुलिस ने उस कैब चालक की पहचान कर ली है , जो दोनों को उस स्थान तक लेकर गई थी । वहीं मौके से मिले एक लेटर में इजारायल के बारे में लिखा गया है । वहीं इस धमाके को महज एक भी एक ट्रायल करार दिया गया है ।

मिली जानकारी के अनुसार , दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने घटनास्थल की फॉरेंसिंक जांच के बाद इस मामले में इलाके के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू कर दिया है । हालांकि इस दौरान यह बात सामने आई है कि घटनास्थल के आसपास जहां एक इमारत में लगे दो सीसीटीवी कैमरे खराब हैं , वहीं एक अहम इमारत में सीसीटीवी लगे ही नहीं हैं । ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि हमलावरों ने बम रखने से पहले वहा रेकी की थी । 

वहीं अभी तक की शुरुआती जांच में सामने आया है कि ब्लास्ट से पहले दो संदिग्ध घटनास्थल पर कैब से उतरकर गए थे । दिल्ली पुलिस ने उस कैब की पहचान कर ली है । पुलिस इस वक्त उस कैब ड्राइवर से पूछताछ करके दोनों संदिग्धों के बारे में जानकारी हासिल कर रही है । 

जान लें कि दिल्ली पुलिस ने इजरायल (Israel) के दूतावास के पास धमाके वाली जगह से एक जला हुआ दुप्पटा भी बरामद किया । उसकी भी जांच की जा रही है । दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल इजरायल के दूतावास के पास हुए धमाके की जांच कर रही है । 

इस दौरान इजारली दूतावास के नाम से आए एक पत्र में इस ब्लास्ट को ट्रेलर बताया गया है और बदला लेने की बात कही गई है ।  मौके से मिले लिफाफे में 2020 में मारे गए कासिम सुलेमानी और ईरान के वरिष्ठ न्यूक्लियर वैज्ञानिक मोहसिन फखरीजादेह के बारे में लिखा गया है । इसके बाद ही इस हमले के पीछे ईरान का हाथ बताया जा रहा है ।  इससे पहले साल 2012 में इजरायल की एक कार में धमाका हुआ था. इस धमाके में 2 ईरानी लोग शामिल थे , जो दिल्ली के पहाड़गंज इलाके में स्थित होटल में रुके थे । कार में धमाके को अंजाम देने के बाद ये ईरान फरार हो गए थे । 


उधर, इजरायली विदेश मंत्रालय ने इस घटना को आतंकी वारदात करार दिया है. इजरायली विदेश मंत्रालय ने यह भी कहा कि इस घटना को लेकर विदेश मंत्री गाबी अश्केनजी को लगातार अपडेट किया जा रहा है ।  

गौरतलब है कि दिल्ली में इजरायली दूतावास के पास हुए धमाके के बाद दिल्ली के अलावा महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में भी हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है । मुंबई में सरकारी दफ्तरों, रेलवे स्टेशनों और धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है । आने-जाने वाली गाड़ियों की जांच की जा रही है।

इस सबसे इतर , दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने इजरायली दूतावास के पास हुए धमाके के बाद खुफिया एजेंसियों के साथ हाई लेवल मीटिंग की । इस दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने खुफिया एजेंसियों को निर्देश दिया कि आरोपियों को पकड़ने में दिल्ली पुलिस की मदद करें और जल्द से जल्द मामले को सुलझाएं । 

 

Todays Beets: