नई दिल्ली । हनुमान जयंती के दिन दिल्ली के जहांगीरपुरी में हुई हिंसा के मामले में अब नए नए खुलासे हो रहे हैं । पुलिस की जांच में अब उस शख्स का नाम सामने आया है , जिसके फोन करने पर ही इस हिंसा के मुख्य आरोपियों में से एक अंसार ने हंगामा शुरू किया था । खुलासा हुआ है कि जहांगीरपुरी सी ब्लॉक की जामा मस्जिद के इमाम ने अंसार को फोन किया था, जिसके बाद ही वह शोभायात्रा में पहुंचा और उसने लोगों के साथ बहस शुरू की थी । इससे इतर , दिल्ली पुलिस ने इस हिंसा को लेकर अपनी शुरुआती जांच रिपोर्ट केंद्रीय गृह मंत्रालय (MHA) को सौंप दी है । इस रिपोर्ट में पूरे घटनाक्रम की जानकारी देते हुए दिल्ली पुलिस ने अब तक क्या कार्रवाई की है उसके बारे में भी बताया गया है ।
अंसार को फोन करके बुलाया था
पुलिस विभाग से जुड़े सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार , मामले की जांच में सामने आया है कि शनिवार को जिस दौरान शोभायात्रा निकल रही थी उस दौरान जहांगीरपुरी की सी ब्लॉक की जामा मस्जिद के ऊपर इमाम और अन्य लोग खड़े थे । इन लोगों ने ही अंसार को फोन करके बुलाया था , जिसके बाद वह अपने 4-5 साथियों के साथ मस्जिद के बाहर पहुंचा और शोभायात्रा में चल रहे लोगों से बहस करने लगा ।
अंसार की कुंडली खंगार रही पुलिस
असल में पुलिस इस समय अंसार की कुंडली खंगाल रही है । इसी क्रम में पुलिस ने उसके साथियों के मोबाइल की कॉल डिटेल रिकॉर्ड खंगालने शुरू किया । पुलिस के पास मौजूद रिकॉर्ड के मुताबिक, अंसार का जन्म भले ही जहांगीरपुरी में ही हुआ था लेकिन उसकी पारिवारिक जड़ें पश्चिम बंगाल से जुड़ी हैं ।
कई मुकदमे दर्ज हैं
वह पहले भी कई बार गिरफ्तार हो चुका है । वह एक बार चाकू के साथ गिरफ्तार हो चुका है , जिसके बाद उस पर आर्म्स एक्ट का मामला चल रहा है । इतना ही नहीं उसके खिलाफ सट्टेबाजी के भी 5 मामले दर्ज हैं । पैशे से कबाड़ी अंसार के सभी बैंक खातों को भी खंगाला जा रहा है । पुलिस को इस बात की आशंका है कि इस पूरी हिंसा के पीछे एक सुनियोजित साजिश हो सकती है ।
कबाड़ी अंसार लग्जरी लाइफ जीता था
इस मामले की जांच के दौरान दिल्ली पुलिस की टीम ने पश्चिम बंगाल की पुलिस से संपर्क किया है । दरअसल इस हिंसा के मुख्य आरोपी अंसार का घर पश्चिम बंगाल के हल्दिया में है . . सूत्रों के मुताबिक कोरोना काल में अंसार हल्दिया में ही था । जांच में यह बात भी सामने आई है कि हिंसा का आरोपी अंसार काफी लग्जरी लाइफ जीता था।