Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

झारखंड LIVE - हेमंत सोरेन ने हासिल किया विश्वास मत , पक्ष में पड़े कुल 48 वोट , भाजपा ने किया सदन से वॉकआउट

अंग्वाल न्यूज डेस्क
झारखंड LIVE - हेमंत सोरेन ने हासिल किया विश्वास मत , पक्ष में पड़े कुल 48 वोट , भाजपा ने किया सदन से वॉकआउट

रांची । सुबे में पिछले कुछ दिनों से जारी सियासी घमासान आज सोमवार को सदन में सोरेन सरकार ने विश्वास मत हासिल कर लिया है । 81 सदस्यों वाली झारखंड विधानसभा में हेमंत सोरेन के पक्ष में 48 मत पड़े । हालांकि इस दौरान भाजपा विधायकों ने सदन से वॉकआउट किया । विश्वामत प्रस्ताव पेश करते हुए मुख्यमंत्री सोरेन ने कहा, ''विपक्ष ने लोकतंत्र को नष्ट कर दिया है । भाजपा विधायकों को खरीदने की बात करती है। भाजपा चुनाव जीतने के लिए गृहयुद्ध जैसे हालात बना रही है ।  

विदित हो कि झारखंड विधानसभा में सोमवार दोपहर ध्वनि मत से विश्वास प्रस्ताव को पारित किया गया । इसके बाद मत विभाजन किया गया । ऐसे में हेमंत सोरेन के पक्ष में 48 मत पड़े जबकि विपक्ष में एक भी वोट नहीं आया । इसके बाद स्पीकर ने सरकार द्वारा विश्वास मत साबित करने की घोषणा की । इसके बाद स्पीकर ने सदन की कार्यवाही को अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित कर दिया। 


इस दौरान सीएम सोरेन ने भाजपा पर कटाक्ष मारते हुए कहा कि जिन राज्यों में भाजपा की सरकारें नहीं हैं, वहां वह लोकतांत्रिक तरीके से निर्वाचित सरकारों को अस्थिर करने के प्रयास कर रही है । भाजपा चुनाव जीतने के लिए दंगे भड़का कर देश में ‘गृह युद्ध’ जैसे हालात पैदा करने की कोशिश कर रही है । लेकिन जब तक यूपीए की सरकार है, तब तक उनके मंसूबे कामयाब नहीं होंगे । 

बता दें कि झारखंड की 81 सदस्यों वाली विधानसभा में JMM के 30, कांग्रेस के 18 और राजद का एक सदस्य है । इसके अलावा भाकपा माले और राष्ट्रवादी कांग्रेस के एक-एक विधायक विधायक का भी सरकार को समर्थन हासिल है।  

Todays Beets: