Wednesday, May 1, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

कर्नाटक विधानसभा चुनाव – भाजपा को झटका , पूर्व सीएम जगदीश शेट्टार कांग्रेस में शामिल हुए , टिकट न मिलने से थे नाराज 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
कर्नाटक विधानसभा चुनाव – भाजपा को झटका , पूर्व सीएम जगदीश शेट्टार कांग्रेस में शामिल हुए , टिकट न मिलने से थे नाराज 

न्यूज डेस्क । कर्नाटक विधानसभा चुनावों से पहले भाजपा को एक और बड़ा झटका लगा है । असल में टिकट न मिलने से नाराज  सुबे के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता जगदीश शेट्टार ने पार्टी से इस्तीफा देने के एक दिन बाद ही कांग्रेस का हाथ थाम लिया है । सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की उपस्थिति में उन्होंने भाजपा को छोड़कर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की । हालांकि भाजपा से इस्तीफा देने के दौरान उन्होंने कहा था कि उन्होंने भारी मन से अपनी इस पार्टी से इस्तीफा दिया है । इससे पहले पूर्व डिप्टी सीएम लक्ष्मण सावदी भी कांग्रेस में शामिल हुए थे । इन दोनों नेताओं को कांग्रेस ने अपनी पार्टी के चुनाव लड़वाने का वादा किया है ।

 

रविवार रात मिले थे कांग्रेस नेताओं से

विदित हो कि लिंगायत समाज के बड़े नेताओं में से एक जगदीश शेट्टार ने रविवार को भाजपा से इस्तीफा देने के साथ ही कहा था कि वह आगे विधानसभा चुनाव लड़ेंगे या नहीं इसका खुलासा जल्द करेंगे । भाजपा ने उन्हें इस बार चुनाव लड़ने के लिए टिकट ही नहीं दिया था , जिसके चलते वह नाराज बताए गए थे। हालांकि भाजपा से इस्तीफा देने के बाद रविवार रात वह कांग्रेस के दिग्गज नेताओं से मिलने पहुंचे थे ।

भाजपा ने मुझे हर पद दिया. लेकिन


भाजपा का दामन छोड़कर कांग्रेस में शामिल होने पर उन्होंने कहा कांग्रेस की सदस्यता लेने पर ज्यादातर लोग हैरान हैं , क्योंकिन भाजपा ने मुझे हर पद दिया । एक कार्यकर्ता होने के नाते मैंने हमेशा ही भाजपा के विकास के लिए काम किया । शेट्टार ने कहा -  मैंने सोचा था कि एक वरिष्ठ नेता होने के नाते मुझे टिकट मिल जाएगा, लेकिन, जब मुझे पता चला कि मुझे टिकट नहीं मिल रहा है तो मैं चौंक गया । दुख इस बात का लगा कि किसी ने मुझसे बात नहीं की । इतना ही नहीं किसी ने मेरे आगे के राजनीतिक भविष्य को लेकर भी कोई बात नहीं की । यह सही में दुखद रहा ।

 कांग्रेस ने भी किया ट्वीट

इस पूरे घटनाक्रम पर रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कई ट्वीट किए । उन्होंने शेट्टार की फोटो शेयर करते हुए लिखा, एक नया अध्याय, एक नया इतिहास, एक नई शुरुआत । भाजपा के पूर्व सीएम, पूर्व भाजपा अध्यक्ष, विपक्ष के पूर्व नेता, छह बार विधायक जगदीश शेट्टार आज कांग्रेस परिवार में शामिल हो गए । कांग्रेस पार्टी उनका स्वागत करती है ।  परिवर्तन यहां है! कांग्रेस यहां है! अन्य ट्वीट में उन्होंने शेट्टार की फोटो के साथ लिखा अपमान और विश्वासघात अब भाजपा का डीएनए है ।  भाजपा का 'चाल-चेहरा-चरित्र'. लिंगायत नेतृत्व को धोखा! वोक्कालिगा समुदाय को धोखा! एससी-एसटी-ओबीसी समुदाय को धोखा! जगदीश शेट्टार का 40 प्रतिशत सरकार द्वारा कर्नाटक की लूट का मूक दर्शक बनने से इन्कार! एक नई शुरुआत!

 

 

Todays Beets: