Saturday, April 1, 2023

Breaking News

   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||   मुंबईः राज ठाकरे के करीबी MNS नेता संदीप देशपांडे पर हमला, हिंदुजा अस्पताल में भर्ती    ||   म G-20 के लिए भारत के एजेंडे का समर्थन करते हैं- अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन     ||   J-K: NIA ने बारामूला में हिज्बुल आतंकी बासित रेशी की संपत्ति अटैच की    ||   उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी मोहम्मद गुलाम के भाई राहिल हसन को बीजेपी ने किया निष्कासित    ||   राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस का स्तर प्रतिदिन गिरता जा रहा- अमित शाह    ||   तमिलनाडु में बिहार के लोगों के साथ मारपीट के मामले में जांच के लिए टीम भेजेगी नीतीश सरकार    ||   निक्की यादव मर्डर: आरोपी साहिल गहलोत को द्वारका कोर्ट में पेश करेगी दिल्ली पुलिस     ||   कोयंबटूर कार ब्लास्ट: तमिलनाडु, कर्नाटक और केरल में 60 ठिकानों पर NIA की छापेमारी     ||

येदियुरप्पा ने सक्रिय राजनीति से लिया सन्यास , बोले - अंतिम सांस तक भाजपा के लिए काम करूंगा

अंग्वाल न्यूज डेस्क
येदियुरप्पा ने सक्रिय राजनीति से लिया सन्यास , बोले - अंतिम सांस तक भाजपा के लिए काम करूंगा

न्यूज डेस्क । BS Yediyurappa Retirement: कर्नाटक के पूर्व सीएम और भाजपा के वरिष्ठ नेता बीएस येदियुरप्पा ने शुक्रवार को सक्रिय राजनीति से सन्यास लेने का ऐलान किया है । विधानसभा में अपना अंतिम भाषण देते हुए वह बोले - मैंने सक्रिय राजनीति से संन्यास लेने का फैसला किया है, लेकिन भाजपा को जिताने के लिए आखिरी सांस तक काम करूंगा । मेरा एकमात्र उद्देश्य भाजपा को सत्ता में वापस लाना है और मुझे यकीन है कि ऐसा होगा । 

बता दें कि कर्नाटक विधानसभा के बजट सत्र का आज आखिरी दिन था। इस दौरान विधानसभा में येदियुरप्पा ने अपने सन्यास का ऐलान किया । येदियुरप्पा ने कहा कि कई मौकों पर विपक्ष ने यह टिप्पणी की थी भाजपा ने मुझे दरकिनार कर दिया है, लेकिन मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि मुझे चार बार मुख्यमंत्री के रूप में शपथ दिलाई गई है । इतने मौके किसी और नेता को नहीं दिए गए हैं । मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सदा आभारी रहूंगा। 

हालांकि इससे पहले बुधवार को उन्होंने कहा था कि मैं पहले ही घोषणा कर चुका हूं कि मैं इस बार चुनाव नहीं लड़ूंगा, लेकिन अपनी आखिरी सांस तक मैं सक्रिय रूप से पार्टी की सफलता के लिए काम करूंगा। 


बता दें कि पीएम मोदी ने बीएस येदियुरप्पा के विदाई भाषण की सराहना करते हुए कहा कि यह पार्टी की नैतिकता को दर्शाता है । पीएम मोदी ने कहा, " भाजपा के एक कार्यकर्ता के रूप में मुझे यह भाषण बहुत प्रेरक लगा. यह हमारी पार्टी की नैतिकता को दर्शाता है । यह निश्चित रूप से पार्टी के अन्य कार्यकर्ताओं को भी प्रेरित करेगा। 

विदित हो कि येदियुरप्पा 1988 में कर्नाटक बीजेपी के अध्यक्ष बने थे. वह पहली बार 1983 में कर्नाटक विधानमंडल के निचले सदन के लिए चुने गए थे और तब से छह बार शिकारीपुरा निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं । 

Todays Beets: