न्यूज डेस्क । कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी के कोलार जिले से सांसद एस मुनिस्वामी का एक बयान इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है । महिला दिवस पर एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने एक महिला विक्रेता पर लगभग चिल्लाते हुए अपने माथे पर बिंदी लगाने के लिए कहा । अब उनके बयान पर सियासी बयानबाजी तेज हो गई है ।
बता दें कि भाजपा सांसद एस मुनिस्वामी ने महिला दिवस के मौके पर आयोजित एक प्रदर्शनी और बिक्री मेले में शिरकत की । इस दौरान मेले का शुभारंभ करते हुए वह एक स्टॉल पर रुके, जहां कपड़े बिक्री के लिए रखे गए थे और इसी समय उन्होंने एक महिला को बिंदी नहीं लगाने पर डांटा ।
इस लोकसभा सांसद ने कहा, ‘पहले बिंदी लगा लीजिए । आपके पति जिंदा हैं, है ना? आपके पास कॉमन सेंस नहीं है । इस घटना का एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है ।
इस मुद्दे को लेकर विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने भाजपा पर हमला बोला है । पार्टी ने मुनिस्वामी के बयानों की निंदा की और कहा कि ऐसी घटनाएं भाजपा की ‘संस्कृति को दर्शाती हैं।