Saturday, April 1, 2023

Breaking News

   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||   मुंबईः राज ठाकरे के करीबी MNS नेता संदीप देशपांडे पर हमला, हिंदुजा अस्पताल में भर्ती    ||   म G-20 के लिए भारत के एजेंडे का समर्थन करते हैं- अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन     ||   J-K: NIA ने बारामूला में हिज्बुल आतंकी बासित रेशी की संपत्ति अटैच की    ||   उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी मोहम्मद गुलाम के भाई राहिल हसन को बीजेपी ने किया निष्कासित    ||   राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस का स्तर प्रतिदिन गिरता जा रहा- अमित शाह    ||   तमिलनाडु में बिहार के लोगों के साथ मारपीट के मामले में जांच के लिए टीम भेजेगी नीतीश सरकार    ||   निक्की यादव मर्डर: आरोपी साहिल गहलोत को द्वारका कोर्ट में पेश करेगी दिल्ली पुलिस     ||   कोयंबटूर कार ब्लास्ट: तमिलनाडु, कर्नाटक और केरल में 60 ठिकानों पर NIA की छापेमारी     ||

आपके पति जिंदा हैं ना , तो माथे पर बिंदी लगा लिजिए , भाजपा सांसद ने कार्यक्रम में महिला वेंडर से कहा

अंग्वाल न्यूज डेस्क
आपके पति जिंदा हैं ना , तो माथे पर बिंदी लगा लिजिए , भाजपा सांसद ने कार्यक्रम में महिला वेंडर से कहा

न्यूज डेस्क । कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी के कोलार जिले से सांसद एस मुनिस्वामी का एक बयान इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है । महिला दिवस पर एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने एक महिला विक्रेता पर लगभग चिल्लाते हुए अपने माथे पर बिंदी लगाने के लिए कहा । अब उनके बयान पर सियासी बयानबाजी तेज हो गई है । 

बता दें कि भाजपा सांसद एस मुनिस्वामी ने महिला दिवस के मौके पर आयोजित एक प्रदर्शनी और बिक्री मेले में शिरकत की । इस दौरान मेले का शुभारंभ करते हुए वह एक स्टॉल पर रुके, जहां कपड़े बिक्री के लिए रखे गए थे और इसी समय उन्होंने एक महिला को बिंदी नहीं लगाने पर डांटा । 

 


 

इस लोकसभा सांसद ने कहा, ‘पहले बिंदी लगा लीजिए । आपके पति जिंदा हैं, है ना? आपके पास कॉमन सेंस नहीं है । इस घटना का एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है । 

इस मुद्दे को लेकर विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने भाजपा पर हमला बोला है । पार्टी ने मुनिस्वामी के बयानों की निंदा की और कहा कि ऐसी घटनाएं भाजपा की ‘संस्कृति को दर्शाती हैं। 

 

Todays Beets: