Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

CM केजरीवाल ने पीएम मोदी से की मांग , भारतीय रुपये पर हो लक्ष्मी - गणेश की तस्वीर

अंग्वाल न्यूज डेस्क
CM केजरीवाल ने पीएम मोदी से की मांग , भारतीय रुपये पर हो लक्ष्मी - गणेश की तस्वीर

नई दिल्ली । दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को एक प्रेस वार्ता करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से एक अऩोखी मांग कर डाली है । उन्होंने पीएम मोदी को संबोधित करते हुए कहा कि हम सब चाहते हैं कि भारत विकसित देश बने । भारत अमीर देश बने । हम सब चाहते हैं कि हर भारतवासी भारत का हर परिवार अमीर परिवार बने । इसके लिए बहुत सारे कदम उठाने की जरूरत है । हम देखते हैं कि जो लोग भी व्यापार करते हैं वह अपने यहां लक्ष्मी गणेश जी की मूर्ति लगाकर रखते हैं, ऐसे में मेरी केंद्र सरकार से अपील है हमारे देश की जो करेंसी भारतीय रुपया है , उसमें एक तरफ गांधी जी की तस्वीर रहे और दूसरी तरफ लक्ष्मी गणेश जी की तस्वीर लगी होनी चाहिए । 

इससे पूरे देश को आशिर्वाद मिलेगा

केजरीवाल ने इस दौरान कहा कि अगर एक तरफ गांधी जी की तस्वीर होगी और दूसरी तरफ लक्ष्मी गणेश जी की फोटो होगी तो इससे पूरे देश को उनका आशीर्वाद मिलेगा । लक्ष्मी जी को समृद्धि की देवी माना गया है और गणेश जी सभी विघ्न को दूर करते हैं, इसलिए उन दोनों की तस्वीर उन पर लगनी चाहिए. हम सारे नोट बदलने की बात नहीं कर रहे लेकिन जो नए नोट छपते हैं उन पर यह शुरुआत की जा सकती है । धीरे-धीरे करते-करते सरकुलेशन में नए नोट आ जाएंगे । इंडोनेशिया एक मुस्लिम कंट्री है वहां पर 85% से ज्यादा वहां मुस्लिम है और 2 फ़ीसदी से कम हिंदू हैं , लेकिन उन्होंने भी अपने नोट के ऊपर गणेश जी की फोटो छापी हुई है तो मैं समझता हूं कि यह बहुत महत्वपूर्ण कदम है जो केंद्र सरकार को उठाना चाहिए ।

 


देवी - देवाओं के आशिर्वाद से काम फलीभूत होते हैं

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा - हमको बड़ी संख्या में स्कूल खोलने हैं अस्पताल बनाने हैं बहुत बड़े स्तर पर सड़कों और इन्फ्रास्ट्रक्चर को तैयार करना है, लेकिन हमारे प्रयास तभी फलीभूत होते हैं जब देवी देवताओं का आशीर्वाद होता है । परसों दिवाली थी , इस दिन हम सब लोगों ने श्री गणेश और श्री लक्ष्मी जी का पूजन किया । हम सब ने भगवान से सुख शांति की प्रार्थना की और अपने अपने परिवार के लिए देश की समृद्धि के लिए प्रार्थना की । इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हम सब देख रहे हैं कि हमारी अर्थव्यवस्था बहुत नाजुक दौर से गुजर रही है, हम देख रहे हैं कि डॉलर के मुकाबले रुपया दिन प्रतिदिन कमजोर होता जा रहा है । यह सब की मार आम आदमी को भुगतनी पड़ती है । ऐसा क्यों है कि 75 साल आजादी को हो गए लेकिन देश आज भी विकासशील देश है और गरीब देश माना जाता है । 

 

Todays Beets: