Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

हम विक्रम बेताल की तरह पीछे पड़े रहेंगे , पीएम विदेश में कुछ भी कहें तो सब सही , राहुल कहें तो गलत क्यों – खड़गे

अंग्वाल न्यूज डेस्क
हम विक्रम बेताल की तरह पीछे पड़े रहेंगे , पीएम विदेश में कुछ भी कहें तो सब सही , राहुल कहें तो गलत क्यों – खड़गे

न्यूज डेस्क । कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक बार फिर से भाजपा के आरोपों पर पलटवार किया । विदेश जाकर राहुल गांधी पर देश विरोधी बातें कहने संबंधी आरोपों पर खड़गे ने कहा कि जब विदेशों में जाकर पीएम नरेंद्र मोदी देश के पिछले 70 सालों में देश के विकास को लेकर बयान देते हैं तो वह सही होते हैं और जब राहुल गांधी विदेशों में ऐसी ही बातें कहें तो वह गलत कही जाती हैं । ये तो उल्टा चोर कोतवाल को डाटे वाली बात हो गई । हमें सदन में बोलने तक का समय नहीं दिया जाता । उन्होंने एक बार फिर से अड़ानी का मुद्दा उठाते हुए कहा कि हम विक्रम बोताल की तरह उनके पीछे पड़े रहेंगे ।

पीयूष गोयल के बयान पर बोले

राज्य सभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने राहुल गांधी को लेकर भाजपा नेता पीयूष गोयल के बयान को लेकर पलटवार किया । खरगे ने कहा, हमें किसी कॉलेज में डेमोक्रेसी की बात कहने पर देशद्रोही कहा जाता है। वहीं जब विदेश में प्रधानमंत्री मोदी बयान देते हैं तो वह सब सही होता है ।

भाजपा राज में लोकतंत्र की जगह नहीं


भाजपा और उसके नेताओं पर तंज कसते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ''पीयूष गोयल ने राहुल गांधी के भाषण को अपने ढंग से पेश किया। ये इस देश के लोकतंत्र को कुचल रहे हैं । डेमोक्रेसी की जगह भाजपा के राज में नहीं हैं । हर स्वायत्त निकाय का दुरुपयोग कर रहे हैं । कैम्ब्रिज में राहुल गांधी के भाषण की बात करते हुए खरगे बोले- ''अगर किसी कॉलेज में डेमोक्रेसी की बात करते हैं तो हमें देशद्रोही कहते हैं । कोरिया में मोदीजी ने, 70 साल में जो कुछ इस देश में हुआ, जो इंडस्ट्रियलिस्ट बढ़े, जो इन्वेस्टमेंट हुआ, उसकी निंदा की । इसी क्रम में कनाडा में कहा कि जो गंदगी फैला कर गए हैं, मैं उसे साफ़ कर रहा हूं । अगर प्रधानमंत्री खुद विदेश में ऐसी बात कहे तो सही और राहुल गांधी कहें तो गलत हो जाता है.''

अडानी के मुद्दे पर फिर बोले

इस दौरान खड़गे ने आरोप लगाया कि उन्हें सदन के भीतर बोलने नहीं दिया जा रहा है । वह बोले- अडानी के मुद्दे पर हम जेपीसी बिठाने की मांग कर रहे हैं । सदन में मुझे अपनी बात रखने के लिए दो मिनट का समय भी नहीं दिया गया । जबकि पीयूष गोयल को बोलने के लिए 10 मिनट दिए गए । हाल ये था कि हमारा माइक भी बंद कर दिया गया और हंगामा किया गया । लेकिन भाजपा सरकार ध्यान रखे हम विक्रम बेताल की तरह इसके पीछे पड़े रहेंगे ।

 

Todays Beets: