Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

ट्रैक्टर रैली में हिंसा पर किसान नेता ने मांगी माफी , कहा - गणतंत्र दिवस के दिन जो हुआ वह शर्मनाक था , हम शर्मिंदा हैं

अंग्वाल न्यूज डेस्क
ट्रैक्टर रैली में हिंसा पर किसान नेता ने मांगी माफी , कहा - गणतंत्र दिवस के दिन जो हुआ वह शर्मनाक था , हम शर्मिंदा हैं

नई दिल्ली । किसानों की ट्रैक्टर रैली में कुछ किसान नेताओं के भड़काने के बाद जिस तरह अराजकता फैली , उसे लेकर अब गृहमंत्रालय ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने के आदेश दिए हैं । इस सबके बाद किसानों के आंदोलन से लेकर किसानों के रुख में बदलाव नजर आ रहा है । जहां दो किसान संगठनों ने अपना आंदोलन वापस ले लिया है , वहीं कई किसान अब इस आंदोलन से वापस जाने लगे हैं । उन्हें पुलिस की कार्रवाई का डर सताने लगा है । इस बीच किसान नेता युद्धवीर सिंह ने गणतंत्र दिवस के दिन हुई हिंसा पर माफी मांगी है । उन्होंने कहा कि 26 जनवरी को ट्रैक्टर परेड के दिन जो हुआ , वह बहुत शर्मनाक था , इसके लिए हम शर्मिंदा हैं । हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि मैं गाजीपुर बॉर्डर पर था , वहां जो हिंसा हुई , उसमें हमारे लोग शामिल नहीं थे । बावजूद इसके हम पश्चाताप के लिए 30 जनवरी को अनशन पर बैठेंगे ।

बता दें कि ट्रैक्टर रैली के दौरान दिल्ली में विभिन्न इलाकों में हुई हिंसा के बाद अब दिल्ली पुलिस ने 37 किसान नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है । इसमें कई दिग्गज किसान नेताओं के साथ ही कुछ अन्य भी हैं । सरकार के सख्त रुख और दिल्ली पुलिस पर हुए हमले के बाद अब किसान नेताओं और उनकी आड़ में दिल्ली के तीनों बॉर्डर में मौजूद उपद्रवियों को अब पुलिस की कार्रवाई का डर सता रहा है । यही कारण रहा कि तीनों ही बॉर्डर पर पिछले दो रातों से अफरातफरी का माहौल बहुत ज्यादा नजर आया । 


बहरहाल , अब किसान नेता भी राजनेताओं जैसी बयानबाजी पर आ गए हैं । अब तक किसी भी हालत में दिल्ली में घुसने और ट्रैक्टर रैली को रोकने वालों को देख लेने जैसे भाषण देकर युवाओं को भड़काने वाले किसान नेताओं के सुर बदलने लगे हैं । किसान नेता युद्धवीर सिंह ने कहा कि जो भी हुआ वह बहुत गलत हुआ , हालांकि इसमे हारे लोग शामिल नहीं है , लेकिन हम इस दौरान हुई हिंसा के लिए शर्मिंदा हैं। हम हिंसा की निंदा भी कर रहे हैं और इसके प्राश्चित के लिए 30 जनवरी को एक दिन का अनशन करने जा रहे हैं । दिल्ली पुलिस में भी हमारे ही भाई ही हैं , उनके साथ उपद्रवियों ने जो व्यवहार किया हम उसके लिए क्षमा मांगते हैं । 

 

Todays Beets: