Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

यूपी में मदसरों के सर्वे में पूछे जाएंगे ये 11 सवाल , आप भी जानें क्या हैं ये सवाल - सर्वे में कौन - कौन अधिकारी होंगे शामिल 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
यूपी में मदसरों के सर्वे में पूछे जाएंगे ये 11 सवाल , आप भी जानें क्या हैं ये सवाल - सर्वे में कौन - कौन अधिकारी होंगे शामिल 

लखनऊ । यूपी की योगी सरकार ने पिछले दिनों सुबे के गैर सरकारी मदसरों के सर्वे को लेकर क्या ऐलान किया , हंगामा खड़ा हो गया । विपक्षी दलों ने इसे मिनी एनआरसी करार दिया तो किसी ने मुसलमानों पर शिकंजा कसने का नया तरीका । बावजूद इसके योगी सरकार ने सर्वे की तारीख के साथ ही इसकी एक रिपोर्ट सरकार को भेजने तक की तारीखें तय कर दी हैं । इसी क्रम में अल्पसंख्यक कल्याण और वक्फ अनुभाग तीन ने राज्य के सभी जिलाधिकारियों को एक चिट्ठी भेजी है , जिसमें उन सवालों का भी जिक्र किया गया है जो इस सर्वे में पूछे जाएंगे । 

सरकार के उप सचिव ने जिलाधिकारियों को भेजी चिट्ठी

विदित हो कि यूपी सरकार के उप सचिव शकील अहमद सिद्दीकी द्वारा भेजी गई चिट्ठी में कहा गया है कि 5 अक्टूबर तक यह सर्वे पूरा कर लिया जाए । वहीं आगामी 10 अक्टूबर तक इससे संबंधित डाटा अपर जिलाधिकारी के जरिए जिलाधिकारी को भेजा जाएगा । इसके बाद 25 अक्टूबर तक जिलाधिकारी यह डाटा सरकार को भेजेंगे । 

ये होंगे सर्वे टीम में 

उप सचिव शकील अहमद सिद्दीकी द्वारा भेजी गई इस चिट्ठी में उन्होंने सर्वे के लिए किन किन अधिकारियों की टीम बनाई जााए , इसका भी उल्लेख किया गया है । चिट्ठी में कहा गया है कि सर्वे करने वाली टीम में तहसील के उपजिलाधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी और जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी शामिल होंगे ।  

सरकार ने क्या कहा था

बता दें कि यूपी सरकार ने गत 31 अगस्त को कहा था कि वह राज्य की गैर-मान्यता प्राप्त मदरसों का सर्वेक्षण कराएगी । सरकार ने कहा था कि शिक्षकों, पाठ्यक्रम, एनजीओ के साथ उनके संबंध और मौलिक सुविधाओं की मौजूदगी सहित अन्य चीजों पर सूचना इकट्ठा करेगी । हालांकि कुछ दलों समेत संगठनों ने इस सर्वे को करवाए जाने का विरोध किया है । 

ये होंगे 11 सवाल

1- मदरसे का नाम, पता और मोबाइल नंबर

2-मदरसे का संचालन करने वाली संस्था का नाम


3-स्थापना वर्ष

4-मदरसे की अवस्थिति का संपूर्ण विवरण (निजी या किराए का भवन)

5- क्या मदरसे का भवन छात्र/ छात्राओं के लिए उपयुक्त है (सुरक्षित भवन, पेयजल, फर्नीचर, बिजली, शौचालय इत्यादि)

6- मदरसे में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं की संख्या

7-मदरसे में शिक्षकों की संख्या

8-मदरसे में लागू पाठ्यमक्रम

9- मदरसे की आय का स्रोत

10- क्या इन मदरसों में पढ़ रहे छात्र किसी अन्य विद्यालय में भी जाते हैं?

11-क्या किसी सरकारी या गैर सरकारी समूह, संस्था से मदरसा जुड़ा हुआ है? अगर हां तो उसकी जानकारी

Todays Beets: