Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

लखीमपुर कांड : सफेद कुर्ता - पायजामा पहन , भाजपा विधायक के पीछे स्कूटर पर बैठकर क्राइम ब्रांच पहुंचा आशीष मिश्रा

अंग्वाल न्यूज डेस्क
लखीमपुर कांड : सफेद कुर्ता - पायजामा पहन , भाजपा विधायक के पीछे स्कूटर पर बैठकर क्राइम ब्रांच पहुंचा आशीष मिश्रा

लखीमपुर । उत्तर प्रदेश के लखीमपुर कांड के मुख्य आरोपियों में शुमार और गृह राज्यमंत्री का बेटा आशीष मिश्रा शनिवार सुबह सफेद कुर्ता पायजामा पहनकर क्राइम ब्रांच के ऑफिस पहुंचा । इस दौरान वह भाजपा विधायक योगेश वर्मा उन्हें अपने स्कूटर पर बैठाकर समय से पहले क्राइम ब्रांच के ऑफिस पहुंचे । इस समय क्राइम ब्रांच के अधिकारी आशीष मिश्रा से पूछताछ कर रही है । आशीष को क्राइम ब्रांच ने सुबह 11 बजे पूछताछ के लिए बुलाया था , लेकिन वह तय समय से पहले 10.38 पर पहुंच गए । 

बता दें कि लखीमपुर खीरी हिंसा में 9 लोगों की मौत हुई है । इस घटना में 4 किसानों को अपनी कार से रौंदने का आरोप , गृह राज्यमंत्री के बेटे आशीष मिश्रा पर लगे हैं । घटना के बाद वह मीडिया को बयान देते दिखे , लेकिन जैसे ही उनके खिलाफ आरोप लगने शुरू हुए , आशीष मिश्रा अंडरग्राउंड हो गया । विपक्ष ने इसे मुद्दा बनाते हुए गृह राज्यमंत्री के इस्तीफे की मांग की । 

पूरे मामले में आशीष की गिरफ्तारी को लेकर सुप्रीम कोर्ट तक ने योगी सरकार को कटी फटकार लगाई है । इस मामले में आशीष को शुक्रवार सुबह 11 बजे तक पेश होने के लिए समन जारी किया था , लेकिन आशीष नहीं पहुंचा । हालांकि उसके रिश्तेदारों का कहना था कि वह जल्द पुलिस के सामने पेश होगा । कोर्ट में भी इस बात की जानकारी दी गई कि वह शनिवार सुबह 11 बजे तक क्राइम ब्रांच के सामने पेश होगा । 


इस सबके बीच आज सुबह से ही क्राइम ब्रांच के ऑफिस में मीडिया का जमावड़ा लगा हुआ था । सुबह 11 बजे आशीष के पेश होने की उम्मीद थी , लेकिन आशीष सफेद कुर्ता पायजामा पहनकर लखीमपुर खीरी सदर क्षेत्र से भाजपा विधायक योगेश वर्मा के साथ एक स्कूटर पर पीछे बैठकर पहुंचे। 

बहरहाल , अब क्राइम ब्रांच इस मामले में सभी वीडियो फोटो व कुछ बयानों के साथ आशीष मिश्रा से पूछताछ कर रही है । 

इससे इतर , इस पूरे घटनाक्रम पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav PC) ने यूपी सरकार पर हमला बोला है । उन्होंने कहा कि देश का कानून जीप के टायरों के नीचे कुचला जा रहा है । मौजूदा सरकार लगातार भेदभाव कर रही है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) केवल गाड़ी से कानून को रौंदना चाहती है । दोषियों के खिलाफ कार्रवाई हो । अखिलेश यादव ने कहा कि पुलिस ने आशीष मिश्रा को समन नहीं गुलदस्ता भेजा है । अजय मिश्रा के मंत्री पद पर रहते हुए इंसाफ नहीं मिलेगा. गृह राज्य मंत्री इस्तीफा दें । देरी इसीलिए हुई जिससे इंसाफ नहीं मिले । इंसाफ के लिए जो परिवार बैठे हैं उन्हें न्याय मिलना चाहिए । 

Todays Beets: