Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

लखनऊ विकास प्राधिकरण में बड़ा घोटाला , भूमाफियाओं ने अफसरों के साथ मिलकर बेची 534 बीघा जमीन

अंग्वाल न्यूज डेस्क
लखनऊ विकास प्राधिकरण में बड़ा घोटाला , भूमाफियाओं ने अफसरों के साथ मिलकर बेची 534 बीघा जमीन

लखनऊ । यूपी के लखनऊ में विकास प्राधिकरण में एक बड़ा घोटाला उजागर हुआ है । जानकारी के अनुसार , भूमाफियाओं ने लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) की 524 बीघा जमीन को बेच दिया । असल में भूमाफियों ने लखनऊ में चल रही LDA की पूरी राधाग्राम योजना को ही अपनी साजिश के तहत बेचा । अब इस घोटाले का खुलासा होने पर विकास प्राधिकरण ने इस पूरी प्लॉटिंग को निरस्त करने की योजना बनाई है । एलडीए से जुड़े इस मामले के सामने आने के बाद अब जमीन पर कब्जा वापस लिया जाएगा और कानूनी एक्शन लिया जाएगा ।

विदित हो कि लखनऊ विकास प्राधिकरण ने 1984 में राधाग्राम योजना की शुरुआत की थी, जिसमें 524 बीघा जमीन थी । जमीन लेने के बाद LDA जब योजना बनाने में व्यस्त था, तब कुछ भू माफियाओं ने फर्जी तरीके से इस पर घोटाले को अंजाम दिया । 

सामने आया है कि भू माफियाओं ने लखनऊ विकास प्राधिकरण के अफसरों के साथ सांठगांठ करके जमीन के प्लॉट बनाकर प्राइवेट लोगों को बेच दिए । लंबे समय तक यह घोटाला जारी रहा , लेकिन विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने न तो इसकी कुछ सुध ली और न ही कोई कार्रवाई की ।


बहरहाल, अब इस घोटाले का खुलासा होने पर पुराने दस्तावेजों की जांच की जा रही है । धीरे धीरे भूमाफियाओं द्वारा किए गए घोटोले का खुलासा हो रहा है । इसके बाद प्राधिकरण लखनऊ में विभाग की जमीनों के दस्तावेजों को जांचने में जुटा है । इस दौरान कुछ ऐसे चौंकाने वाले मामले सामने आ रहे हैं । 

बहरहाल , अब प्रशासन ने इन भूमाफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने और अपने प्लॉट पर दोबारा से कब्जा लेने की योजना बनाई है । 

Todays Beets: