Wednesday, April 24, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

भगवंत मान फिर विवादों में , नशे में धुत होने के कारण जर्मन एयरलाइंस की फ्लाइट लेट होने का आरोप , एयरलाइंस का आया जवाब

अंग्वाल न्यूज डेस्क
भगवंत मान फिर विवादों में , नशे में धुत होने के कारण जर्मन एयरलाइंस की फ्लाइट लेट होने का आरोप , एयरलाइंस का आया जवाब

नई दिल्ली । पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) एक बार फिर से विवादों में आ गए हैं । ऐसे आरोप लगे हैं कि उनके शराब के नशे में धुत होने के कारण जर्मन एयरलाइंस लुफ्थांसा की फ्लाइट लेट हुई । असल में , शिरोमणि अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल (Sukhbir Singh Badal) ने भी मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से मान पर यह आरोप लगाया । इस पूरे मामले ने अब तूल पकड़ लिया है । वहीं सियासी बयानबाजी के बीच सोशल मीडिया पर भगवंत मान के नशे में होने वाले पूराने वीडियो भी वायरल हो रहे हैं । इस सबके बीच लुफ्थांसा एयरलाइंस ने भी अपना बयान जारी किया है । 

जानें क्या है पूरा मामला

असल में भगवंत मान 11 से 18 सितंबर तक जर्मनी के दौरे पर थे । खबरों के मुताबिक नशे में धुत होने के कारण मान को फ्रेंकफर्ट में लुफ्थांसा के विमान से उतार दिया गया था, जो कि दिल्ली के लिए रवाना होने वाला था । मान पर आरोप लगा कि उनके नशे में होने की वजह से फ्लाइट को उड़ान भरने में देरी हो गई थी । 

सुखबीर बादल ने उठाया मुद्दा 

इस मामले में शिरोमणि अकाली दल के नेता सुखबीर बादल ने मान पर दुनियाभर के पंजाबियों को शर्मिंदा करने तक का आरोप लगाया । उन्होंने ट्वीट में लिखा, ''सह-यात्रियों के हवाले से परेशान करने वाली मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को लुफ्थांसा की फ्लाइट से इसलिए उतारा गया क्योंकि उन्होंने इतनी शराब पी रखी थी कि चल भी नहीं पा रहे थे और उड़ान में चार घंटे की देरी हुई ।  वह आप के राष्ट्रीय अधिवेशन में नहीं जा पाए । इन खबरों ने शर्मसार किया है और दुनियाभर के पंजाबियों को शर्मिंदा किया है । यह चौंकाने वाला है कि पंजाब सरकार अपने मुख्यमंत्री को लेकर इन रिपोर्टों पर चुप है । अरविंद केजरीवाल को मामले पर सफाई देनी चाहिए । इतना ही नहीं भारत सरकार को कदम उठाना चाहिए क्योंकि इसमें पंजाबी और राष्ट्रीय गौरव शामिल है । अगर उन्हें विमान से उतारा गया था तो भारत सरकार को अपने जर्मन समकक्ष के साथ इस मुद्दे को उठाना चाहिए । 


कुछ ऐसे वायरल हुआ मामला

बता दें कि एक शख्त ने विमान कंपनी को ट्विटर पर टैग करते हुए पूछा कि क्या एक भारतीय का नशे में होना निर्धारित उड़ान में देरी के लिए संभावित खतरा बना? इसके जवाब में लुफ्थांसा एयरलाइंस ने लिखा, ''आने वाली उड़ान में देरी और एक विमान परिवर्तन के कारण फ्रैंकफर्ट से दिल्ली के लिए हमारी उड़ान निर्धारित शेड्यूल से देरी से रवाना हुई ।  

एयरलाइंस का आया जवाब 

इस मामले में लुफ्थांसा एयरलाइंस ने ट्विटर पर सवाल उठाने वाले यूजर के सवाल का जवाब दिया है लेकिन अभी मामले में उसका आधिकारिक बयान आना बाकी है । एयरलाइंस ने अभी तक इस बात की पुष्टि या खंडन नहीं किया है कि फ्लाइट की देरी में सीएम भगवंत मान शामिल थे या नहीं । 

Todays Beets: