Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

ठाकरे से मुलाकात करने उनके घर पहुंचे फणनवीस , दे सकते हैं बड़ा ऑफर , जानें क्या बदलेंगे समीकरण

अंग्वाल न्यूज डेस्क
ठाकरे से मुलाकात करने उनके घर पहुंचे फणनवीस , दे सकते हैं बड़ा ऑफर , जानें क्या बदलेंगे समीकरण

मुंबई । महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे सरकार में डिप्टी सीएम बने देवेंद्र फणनवीस अब से थोड़ी देर पहले महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे से मुलाकात करने उनके घर पहुंचे। शिंदे सरकार बनने के बाद यह पहला मौका होगा जब दोनों नेता मुलाकात करेंगे । इस सबके बीच खबरें आ रही हैं कि फणनवीस इस दौरान राज ठाकरे को एक बड़ा ऑफर भी दे सकते हैं । ऐसी संभावना जताई जा रही है कि वह राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे को शिंदे सरकार में शामिल करने की पेशकश कर सकते हैं । 

असल में पिछले दिनों शिवसेना की सरकार गिरने के बाद जब नई सरकार बनने की कवायद तेज हुई थी , उस दौरान राज ठाकरे ने भाजपा को समर्थन देने की बात कही थी । हालांकि उनका महाराष्ट्र में एक ही विधायक है , लेकिन उनका जनाधार कम नहीं है । नई सरकार तो बन गई है लेकिन अभी तक न तो भाजपा और शिंदे गुट के बीच विभागों का बंटवारा हुआ है , न ही मंत्रियों की संख्या पर ही कोई बात हुई है । इस सबके बीच खबर है कि महाराष्ट्र की शिंदे सरकार इस बार कुछ ऐसी रणनीति बनाकर अपनी कैबिनेट तैयार करना चाहती है , जिसकी मदद से अगले विधानसभा और लोकसभा चुनावों में विपक्षी दलों को करारा झटका लगे । 

इसी रणनीति के तहत महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के प्रमुख राज ठाकरे से मुलाकात करने पहुंचे हैं । बता दें कि देवेंद्र फडणवीस ने राज ठाकरे की तारीफ की थी । ऐसे में इस मुलाकात के कई मायने निकाले जा सकते हैं । चर्चा है कि देवेंद्र फडणवीस मुलाकात में राज ठाकरे के सामने उनके बेटे अमित ठाकरे को शिंदे सरकार में शामिल होने की पेशकश कर सकते हैं । 


असल में राज ठाकरे ने न केवल एकनाथ शिंदे सरकार को अपना समर्थन दिया बल्कि देवेंद्र फडणवीस को उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के लिए शुभकामनाएं भी दी थी ।

बहरहाल , राज ठाकरे ने अपने पहले के बयानों में अपने बेटे को शिंदे सरकार में शामिल किए जाने की कवायदों को खारिज कर दिया था । लेकिन फणनवीस अगर ऐसा कोई प्रस्ताव देते हैं तो यह सब अमित ठाकरे के लिए एक बड़ा मौका होगा , पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे के पुत्र आदित्य ठाकरे के बराबर आने का ।  अमित ठाकरे अगर मंत्रीपद स्वीकार करते हैं तो उन्हें विधानसभा या विधान परिषद का सदस्य बनना पड़ेगा । भाजपा अमित ठाकरे को मंत्री बनाने का दांव शिवसेना को चोट पहुंचाने के लिए हो सकता है, क्योंकि शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे को शिवसेना की कमान संभालने के लिए तैयार किया गया है । 

 

Todays Beets: