Saturday, April 1, 2023

Breaking News

   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||   मुंबईः राज ठाकरे के करीबी MNS नेता संदीप देशपांडे पर हमला, हिंदुजा अस्पताल में भर्ती    ||   म G-20 के लिए भारत के एजेंडे का समर्थन करते हैं- अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन     ||   J-K: NIA ने बारामूला में हिज्बुल आतंकी बासित रेशी की संपत्ति अटैच की    ||   उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी मोहम्मद गुलाम के भाई राहिल हसन को बीजेपी ने किया निष्कासित    ||   राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस का स्तर प्रतिदिन गिरता जा रहा- अमित शाह    ||   तमिलनाडु में बिहार के लोगों के साथ मारपीट के मामले में जांच के लिए टीम भेजेगी नीतीश सरकार    ||   निक्की यादव मर्डर: आरोपी साहिल गहलोत को द्वारका कोर्ट में पेश करेगी दिल्ली पुलिस     ||   कोयंबटूर कार ब्लास्ट: तमिलनाडु, कर्नाटक और केरल में 60 ठिकानों पर NIA की छापेमारी     ||

Maths Paper Leaked: 12वीं बोर्ड के गणित का पेपर हुआ लीक, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा फोटो

अंग्वाल न्यूज डेस्क
Maths Paper Leaked: 12वीं बोर्ड के गणित का पेपर हुआ लीक, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा फोटो

न्यूज डेस्क । Maths Exam Papers Leaked : सोशल मीडिया पर एक फोटो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है और उसे महाराष्ट्र में 12वीं बोर्ड के गणित का पेपर बताया गया । खबर है कि आज होने वाले पेपर से ठीक गणित के पेपर के लीक हो गया , जिसका फोटो अब सोशल मीडिया पर चल रहा है । मिली जानकारी के अनुसार , (HSC Maths Paper Leaked) बुलढाणा के सिंधखेड़ाराजा में सुबह 10.30 बजे से गणित का पेपर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है ।  

आखिल गणित का यह पेपर कैसे लीक हुआ, लीक हुए पेपर को वायरल करने के पीछे कौन है? क्या इसके पीछे कोई सक्रिय रैकेट है...? इसकी जांच के लिए एक टीम गठित कर दी गई है। असल में हाल ही में अंग्रेजी के पेपर के बाद अब गणित के पेपर में एक नई गड़बड़ी के संकेत मिल रहे हैं । बोर्ड के सूत्रों से अभी तक पेपर लीक होने की पुष्टि नहीं हुई है । 


इस बीच 12वीं की परीक्षा के लिए जहां प्रदेश भर में नकल विमुक्त अभियान चलाया जा रहा है वहीं यह बात सामने आई है कि शिक्षक स्वयं इस अभियान को विफल कर रहे हैं । मराठवाड़ा के परभणी में 12वीं का अंग्रेजी का पेपर क्रैक होने की खबरें आई थीं । 

अंग्रेजी के प्रश्नपत्र में गलती (HSC Exam Mistake) के बाद यह बात सामने आई कि हिंदी विषय के प्रश्नपत्र में गलतियां की गई थीं । हिंदी विषय के पेपर में दो सवालों में उप सवाल संख्या गलत दी गई । इस सबके के बीच सवाल उठ रहे हैं कि आखिर इतनी जटिल प्रक्रिया के बावजूद कैसे पेपर लीक हो रहे हैं । 

Todays Beets: