Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

महाराष्ट्र LIVE - शरद पवार बोले - सत्ता जाने पर संघर्ष को तैयार रहें , शिंदे 'सेना' के 42 विधायकों का फोटो शूट

अंग्वाल न्यूज डेस्क
महाराष्ट्र LIVE - शरद पवार बोले - सत्ता जाने पर संघर्ष को तैयार रहें , शिंदे

मुंबई । महाराष्ट्र में जारी सियासी घमासान अब अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है। जहां एनसीपी की बैठक में पार्टी प्रमुख शरद पवार ने कहा कि सत्ता जाने पर पार्टी के लोग संघर्ष को तैयार रहें । इस दौरान उन्होंने फिर से शिवसेना के साथ खड़े रहने की भी बात कही । इससे इतर , गुवाहाटी में शिवसेना से बगावत करने वाली शिंदे 'सेना' के 42 विधायकों ने एक वीडियो जारी किया , जिसमें वह आराम से कुर्सी पर बैठकर फोटो शूट करवाते दिखे । इसी क्रम में शिवसेना की बैठक में सिर्फ 13 ही विधायक शामिल हुए । इससे इतर , शिवसेना के नेता संजय राउत ने एक पत्रकार वार्ता करते हुए कहा कि हमारे विधायकों को अगवा किया गया है । उनसभी को गुवाहाटी में रखा गया है । 

शिवसेना ने आपात बैठक बुलाई

बता दें कि अपनी पार्टी में बड़ी फूट के बाद अब सीएम उद्धव ठाकरे भी समझ नहीं पा रहे हैं कि वह क्या करें । जिस तरह से उन्होंने फेसबुक लाइव में अपनी बात रखी , वह उनकी बेहद खराब स्थिति को दर्शा रही है । इस सबके बीच शिवसेना ने एक बार फिर से शिवसेना ने अपने समर्थक विधायकों और पदाधिकारियों की एक आपात बैठक बुलाई है । उनकी ओर से बातचीत के कई प्रस्ताव के बावजूद अब एकनाथ शिंद और उनके समर्थक विधायक अब अंतिम फैसला लेने को तैयार हो गए हैं । 

 

कुछ ऐसी है शिंदे सेना

ऐसी खबरें हैं कि गुवाहाटी के जिस होटल में शिंदे गुट के विधायक मौजूद हैं , उनमें से 35 विधायक शिवसेना के हैं , जबकि 7 निर्दलीय विधायक हैं  । ऐसे में शिंदे सेना में इस समय गुवाहाटी में 42 विधायक होटल में मौजूद हैं । इस बीच शिंदे गुट के 3 विधायक इस समय मुंबई में मौजूद हैं । ऐसे में मौजूदा समय में शिंदे गुट के साथ कुल 45 विधायक हैं । 

सीएम उद्धव ठाकरे के साथ विधायक 

इस बीच शिवसेना के साथ जो विधायक कहे जा रहे हैं , उनमें शामिल हैं ...

-  अजय चौधरी 

-रवींद्र वायकर

-राजन साळवी


-वैभव नाईक

-नितीन देशमुख

-उदय सामंत

-सुनील राऊत

-सुनील प्रभू

-दिलीप लांडे

-राहुल पाटील

-रमेश कोरगावकर

- प्रकाश फातरपेकर

पवार पार्टी बैठक में बोले

इस बीच शरद पवार ने सीएम ठाकरे और अपने बीच हुई मुलाकात में बातचीत की जानकारी पार्टी को दीं ।  सूत्रों के अनुसार पवार ने कहा कि मुख्यमंत्री को स्पष्टता के साथ अपनी बात रखनी चाहिए ।  पवार ने कहा कि मुख्यमंत्री के साथ एनसीपी ताकत के साथ खड़ी है , लेकिन अगर सरकार जाती है तो संघर्ष करने की तैयारी विधायक और नेता संघर्ष को तैयार रहें । 

''सीएम पर शिवसेना के पास है''

इसी क्रम में एनसीपी नेता और महाराष्ट्र सरकार के मंत्री जयंत पाटिल ने कहा कि हमने मुख्यमंत्री का पद शिवसेना को दिया था , अब यह उनपर है कि उनका मुख्यमंत्री कौन होगा । उन्होंने कहा कि सरकार बचाने की हर एक कोशिश कर रहे हैं । आज शाम 5 बजे एनसीपी की मीटिंग है । बैठक में विधायक,सांसद और पार्टी पदाधिकारी हिस्सा लेंगे । 

Todays Beets: