Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

LIVE - बंगाल में ''खेला होबे'' , TMC पूर्ण बहुमत पाकर 200 के पार , भाजपा 80 पर अटकी

अंग्वाल न्यूज डेस्क
LIVE - बंगाल में

कोलकाता । पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों में ममता बनर्जी की टीएमसी ने सभी एक्जिट पोल को फेल साबित करते हुए चौंकाने वाला प्रदर्शन किया है । यहां पोल टीएमसी को 130 से 50 सीटों के करीब दिखा रहे थे , वहीं रविवार शाम 4 बजे तक टीएमसी 200 सीटों के पास पूर्ण बहुमत पाती नजर आ रही है । जबकि 200 सीटों का दावा करने वाली भाजपा महज 85 सीटों के करीब ही नजर आ रही है । वहीं नंदीग्राम में 14 चरण की मतगणना के बाद अब भाजपा उम्मीदवार सुवेंदु अधिकारी महज 6 वोटों से ममता बनर्जी को हरा रहे हैं । लेकिन अब आखिरी चरण का मतदान बचा है , जिसके बाद दीदी'' आगे की रणनीति का ऐलान कर पाएंगी । इससे इतर , देश भर से विपक्षी दलों के नेताओं ने ममता बनर्जी को बधाई संदेश देना शुरू कर दिया है । 

 


बता दें कि बंगाल चुनावों में ममता बनर्जी की टीएमटी को भाजपा से कड़ी टक्कर मिलने की बात कही जा रही थी , लेकिन दीदी ने आखिरकार बंगाल में खेला करते हुए भाजपा समेत अन्य सभी दलों को पछाड़ दिया है । 292 सीट वाली विधानसभा में इस बार अकेले दीदी की टीएमसी को 2004 के करीब सीट मिलती दिख रही है , जबकि 85 सीटों पर भाजपा जीतती नजर आ रही है । 

इसी क्रम में अगर ममता बनर्जी की सीट नंदीग्राम को लेकर बात करें तो यहा सुवेंदु अधिकारी 14 राउंड की मतगणना के बाद ममता बनर्जी से महज 6 वोटों से आगे हैं , अब अंतिम राउंड की मतगणना जारी है , जिसके बाद तय हो जाएगा कि बंगाल में जीत की हैट्रिक लगाने वाली ममता अपनी सीट बचा पाएंगी ।

असल में , सिंगुर और नंदीग्राम की लड़ाई के दम पर ही ममता बनर्जी प्रदेश में कई दशक से जारी लेफ्ट के शासन को उखाड़ फेंका था । साल 2009  में नंदीग्राम में हुए उपचुनाव में TMC ने लेफ्ट से इस सीट को छीना था और उसके बाद लगातार दो बार यानी साल 2011 और 2016 में TMC ने यहां अपना कब्जा बरकरार रखा । साल 2016 के विधानसभा चुनाव में टीएमसी को जिले की 13 विधानसभा सीटों पर जीत मिली थी, तीन सीटें लेफ्ट के हिस्से में गई थीं । 

Todays Beets: