Saturday, September 30, 2023

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

सतेंद्र को मसाज नहीं फिजियोथैरपी दी गईं , भाजपा की मनोहर कहानियों से क्या मंत्री को हटा दें - सिसोदिया

अंग्वाल न्यूज डेस्क
सतेंद्र को मसाज नहीं फिजियोथैरपी दी गईं , भाजपा की मनोहर कहानियों से क्या मंत्री को हटा दें - सिसोदिया

नई दिल्ली । तिहाड़ जेल में बंद आप'' सरकार में मंत्री सतेंद्र जैन का जेल में मसाज लेने संबंधी वीडियो वायरल होने और भाजपा के इस वीडियो को लेकर केजरीवाल और पार्टी पर निशाना साधने के बाद दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया मीडिया के सामने आए हैं । उन्होंने भाजपा के आरोपों को मनोहर कहानियां करार देते हुए कहा कि भाजपा जिसे मसाज कह रही है , वह असर में डॉक्टर के कहने पर सतेंद्र जैन को दी जा रही फिजियोथैरेपी है । भाजपा ही इतना गिर सकती है , जो एक बीमार आदमी के इलाज के वीडियो वायरल कर झूठ बोलने का काम कर सकती है । उन्होंने कहा कि जेल में सतेंद्र जैन गिर गए थे , जिसके चलते उनकी रीढ़ की हड्डी में चोट भी आई थी । डॉक्टरों के उन्हें लगातार फिजियोथैरेपी करवाने को कहा है , जिसके चलते उनकी थैरेपी करवाई जाती है । भाजपा ही ऐसे किसी की बीमारी का क्रूरता से मजाक बना सकती है । 

सतेंद्र जैन के जेल में मसाज वाले वीडियो वायरल होने पर भाजपा के लगाए गए आरोपों पर पलटवार करते हुए दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी पत्रकार वार्ता की । उन्होंने मसाज वाले मामले पर बात करते हुए भाजपा पर घटिया राजनीति करने का आरोप लगाया । वह बोले - सत्येंद्र जैन पिछले 6 महीने से जेल में बंद हैं । वो इस दौरान जेल में गिर गए थे जिस कारण उनके स्पाइन में चोट लगी थी और उनकी सर्जरी हुई । मनीष सिसोदिया ने अस्पताल के कुछ कागज दिखाते हुए दावा कर कहा कि, सत्येंद्र जैन को डॉक्टर्स ने लिखकर दिया है कि उन्हें फिजियोथेरेपी की जरूरत है जिस कारण वो मसाज करा रहे हैं।

मनीष सिसोदिया ने भाजपा पर पलटवार करते हुए कहा कि, किसी भी बीमार शख्स को इस तरह की जरूरत पड़ सकती है और भाजपा इस तरह की वीडियो जारी कर मजाक बना रही है. । सवाल उठा रही है । भाजपा घटिया राजनीति कर रही है, नीचता पर उतर आयी है । 


सतेंद्र जैन के जेल में बंद होने के बावजूद उन्हें मंत्री पद से नहीं हटाने जाने पर भड़कते हुए मनीष सिसोदिया ने कहा कि भाजपा की मनोहर कहानियों के आधार पर उन्हें मंत्री पद से हटा दिए जाए क्या?

बता दें कि मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में जेल में बंद दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन के मसाज वीडियो पर भाजपा ने भी कड़ा वार किया है । दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता और बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि, ये आम आदमी पार्टी नहीं है, ये बदनाम, दाम पार्टी है ।  

सत्येंद्र जैन के वीडियो को लेकर दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने ट्वीट कर लिखा, " AAP ने कानून की क्या खूब धज्जियां उड़ाई! देखिए कैसे हवाला मामले में लंबे अरसे से बंद सत्येंद्र जैन तिहाड़ जेल से अपने गुर्गों के साथ मौज कर रहे हैं । बड़े आराम से पांव दबवा रहे हैं. इसलिए ऐसे मंत्री को बर्खास्त नहीं करते अरविंद केजरीवाल ताकि जेल से धंधा चलना न बंद हो जाए?

Todays Beets: