Wednesday, April 24, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

दिल्ली में 'लू' मुंबई में समय से पहले मानसून की बारिश से आफत , बिहार- MP में भी झमाझम , जानें अपने राज्य का हाल

अंग्वाल न्यूज डेस्क
दिल्ली में

नई दिल्ली/ मुंबई । कोरोना काल के बीच एकाएक दिल्ली-एनसीआर में पारा 42 डिग्री तक पहुंच गया है। प्रचंड गर्मी के बीच अब लोगों ने मानसून का इंतजार शुरू कर दिया है , लेकिन मुंबई में मानसून अपने तय समय से एक दिन पहले ही पहुंचे गया है। इसके चलते बुधवार को सुबह से बहुत तेज बारिश हो रही है , जिसने पूरी मुंबई की रफ्तार को थामना शुरू कर दिया है । मुंबई के  निचले इलाकों में पानी भरना शुरू कर दिया है । मुंबई के ऊपरी इलाकों से अंधेरी इलाके में बहुत तेजी से पानी भरना शुरू हो गया है । इससे इतर , मध्यप्रदेश और बिहार के कई हिस्सों में प्री-मॉनसून बारिश जारी है । 

 

मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

इस बार मानसून के समय से पहुंचने और भारी बारिश के पूर्वानुमान के बीच मौसम विभाग ने कई राज्यों में येलो अलर्ट जारी किया है । विभाग का कहना है कि 11 जून तक मॉनसून महाराष्‍ट्र के बाकी हिस्‍सों, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश तक पहुंच जाएगा । वहीं 13 जून तक ओडिशा, पश्चिम बंगाल, छत्‍तीसगढ़, झारखंड, बिहार, पूर्वी उत्‍तर प्रदेश, मध्‍य प्रदेश और गुजरात तक पहुंचने का अनुमान जताया है । 

मुंबई में दो दिन बारिश रहने की आशंका

अपने तय समय से एक दिन पहले मुंबई में पहुंचे मानसून ने लोगों को राहत देने के साथ ही अब जलजमाव की समस्या से भी रूबरू करवाना शूरू कर दिया है । मुंबई के सायन-कुर्ला स्टेशन के बीच ट्रैक पर पानी भर जाने के कारण लोकल ट्रेनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई । इस वक्त मुंबई की लोकल ट्रेनों में सिर्फ जरूरी सेवाओं में शामिल लोगों को ही यात्रा करने की अनुमति है, ऐसे में लोकल में यात्रा करने वाले लोगों की संख्या कम है । लेकिन जो लोग यात्रा कर रहे हैं, उनको लोकल के रूकने की वजह से परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं।


रेलवे ट्रैक पर भरा पानी

एकाएक मानसून की तेज बारिश के चलते बुधवार सुबह मुंबई के सायन रेलवे स्टेशन और जीटीबी नगर रेलवे स्टेशन के बीच रेलवे ट्रैक पर पानी भर गया है । एहतियात के तौर पर मुंबई लोकल ट्रेन सेवाएं कुर्ला और सीएसएमटी के बीच रोक दी गई हैं । ट्रैक पर पानी कम होने के बाद लोकल ट्रेन सर्विस फिर बहाल की जाएंगी । बारिश के कारण मुंबई के किंग सर्कल इलाके में पानी भर गया है । 

मौसम विभाग की आशंका

इस बीच मौसम विभाग ने मुंबई में हाई टाइड की भी आशंका जताई है । मुंबई में दिन के 11.43 बजे हाई टाइड आएगा और समुद्र में 4.16 मीटर की लहरें उठ सकती है । हाई टाइट के वक्त अगर बारिश होती रही तो मुंबई के निचले इलाको में पानी भरने की संभवान है और लोगों को इससे काफी परेशानी हो सकती है ।

Todays Beets: