Tuesday, April 23, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

भाजपा में शामिल होंगे 'मेट्रो मैन' ई श्रीधरन, 21 फरवरी को लेंगे सदस्यता

अंग्वाल न्यूज डेस्क
भाजपा में शामिल होंगे

नई दिल्ली । देश में मेट्रो का जाल बिछाकर यातायात का एक सुगम साधन देने वाले ''मेट्रो मैन '' के नाम से मशहूर हो चुके ई श्रीधरन को लेकर खबर है कि वह भाजपा में शामिल होने वाले है । मिली सूचना के अनुसार , श्रीधरन 21 फरवरी को भाजपा के प्राथमिक सदस्य होने की शपथ लेंगे । असल में भाजपा , केरल में 21 फरवरी को विजय यात्रा निकालने जा रही है, इसी दौरान श्रीधरन भाजपा का कमल थामेंगे । 

बता दें कि अमेरिका की विश्व प्रसिद्ध पत्रिका टाइम मैग्जीन द्वारा ‘एशिया का हीरो’ का टाइटल पाने वाले श्रीधरन ने कुछ साल पहले मेट्रो के प्रमुख पद से इस्तीफा दे दिया है । केरल भाजपा प्रमुख के सुरेंद्रन के नेतृत्व में भाजपा 21 फरवरी से विजय यात्रा निकाल रही है। इस दौरान कोलकाता से लेकर दिल्ली मेट्रो के कर्णधार और मेट्रो मैन के नाम से मशहूर ई श्रीधरन जल्द ही भारतीय जनता पार्टी का दामन थामने वाले हैं। केरल के भाजपा प्रमुख के सुरेंद्र ने कहा कि श्रीधरन 21 फरवरी को कासरगोड से शुरू होने वाली पार्टी की 'विजय यात्रा' के दौरान भाजपा में शामिल होंगे। उन्होंने दावा किया कि श्रीधरन ने भारतीय जनता पार्टी के साथ काम करने की इच्छा व्यक्त की है। हालांकि, अब तक श्रीधरण की इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। 


आपको बता दें कि देश में मेट्रो जैसे परिवहन माध्यम में श्रीधरन के चलते ही संभव हो पाया । उनके इसी योगदारन के चलते साल 2001 में उन्हें पद्म श्री और 2008 में पद्म विभूषण अवार्ड से सम्मानित किया गया। इतना ही नहीं विकास कार्यों में इनके योगदान को देखते हुए फ्रांस सरकार ने भी साल 2005 में इन्हें 'Chavalier de la Legion d’honneur' अवार्ड से सम्मानित किया था।  

Todays Beets: