Wednesday, April 24, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

बड़ी खबर - PFI पर लगा 5 साल का प्रतिबंध , टेरर लिंक के चलते पीएफआई से जुड़े 8 संगठनों पर भी शिकंजा

अंग्वाल न्यूज डेस्क
बड़ी खबर - PFI पर लगा 5 साल का प्रतिबंध , टेरर लिंक के चलते पीएफआई से जुड़े 8 संगठनों पर भी शिकंजा

नई दिल्ली । गृहमंत्रालय ने बड़ा एक्शन लेते हुए पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया यानी PFI पर अगले 5 साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया है । इतना ही नहीं पीएफआई से जु़ड़े 8 अन्य संगठनों पर भी सरकार ने शिकंजा कस दिया है । टेरर फंडिंग के साथ ही टेरर कनेक्शन से जुड़े सबूत मिलने का दावा करते हुए गृहमंत्रलाय ने UAPA के तहत इस संगठन पर बैन लगाने का ऐलान किया है । हालांकि पिछले कुछ दिनों से पीएफआई के दफ्तरों पर कई जांच एजेंसियों की संयुक्त टीमें छापे मार रही थीं , जिसमें कई आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद हुए हैं । टेरर लिंक के पर्याप्त सबूत मिलने के बाद सरकार ने अब पीएफआई पर प्रतिबंध का ऐलान किया है । हालांकि सरकार की इस कार्रवाई को SDPI ने लोकतंत्र की हत्या करार दिया है , वहीं कांग्रेस के एक नेता ने पीएफआई के साथ RSS पर भी प्रतिबंध लगाने की मांग की है । 

इन संगठनों पर भी लगाया बैन

पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया

रिहैब इंडिया फाउंडेशन

कैंपस फ्रंट ऑफ इंडिया

ऑल इंडिया इमाम काउंसिल

NCHRO

नेशनल वीमेंस फ्रंट 

जूनियर फ्रंट 


एम्वायर इंडिया फाउंडेशन

छापेमारी में बरामद हुए कई अहम सबूत

असल में पिछले कुछ समय से एनआईए , ईडी  समेत कई अन्य एजेंसियां पीएफआई पर नजर बनाए हुए थीं और उनके ठिकानों पर रेड भी मारी गई थी । एक बार फिर से सोमवार रात एनआईए ने देश भर में पीएफआई के ठिकानों पर रेड मारी थी । इन जगहों से कई आपत्तिजनक दस्तावेज समेत सामान बरामद हुआ था । पीएफआई के खिलाफ कार्रवाई में सुरक्षा एजेंसियों को आतंकियों जैसे एक्सप्लोसिव और विस्फोटक कैसे बनाएं, इसके डॉक्यूमेंट मिले । इसके अलावा सीक्रेट चैट वाले कम्युनिकेशन सिस्टम मिले हैं । केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेश के मुताबिक, PFI के काडर आतंकी और हिंसक गतिविधियों में शामिल रहे हैं । उनके ISIS जैसे आतंकी संगठनों से संबंध हैं और एक समुदाय को कट्टर बनाने का गुप्त एजेंडा चला रहे थे ।  

SDPI बोली - सरकार के खिलाफ बोलने पर कार्रवाई

वहीं इस मुद्दे पर पीएफआई का राजनीतिक दल SDPI का कहना है कि इस तरह का प्रतिबंध लोकतंत्र की हत्या होने की बात पुष्ट करता है । पीएफआई पर कार्रवाई इसलिए हुई है क्योंकि हमने सरकार के खिलाफ बोलना शुरू किया था । 

मुस्लिम संस्था ने किया स्वागत

पीएफआई पर बैन का सूफी खानकाह एसोसिएशन ने भी स्वागत किया है । संस्था के अध्यक्ष कौसर हसन मजीदी ने कहा, मुसलमानों को समझना चाहिए कि पीएफआई देश विरोधी था ।  पीएफआई पर बैन के विरोध में लोगों को कोई प्रदर्शन नहीं करना चाहिए । पिछले कई वर्षों से सूफी खानकाह एसोसिएशन लगातार पीएफआई पर बैन की मांग कर रहा था. उसके बाकायदा इसके लिए अभियान छेड़ा हुआ था । 

गिरिराज ने किया ट्वीट

इस घटनाक्रम पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने ट्वीट कर लिखा..'बाय-बाय PFI' , वहीं भाजपा महासचिव अरुण सिंह ने कहा कि राजस्थान में भी जिस प्रकार कई जिलों में दंगा हुआ, उसी समय हम कह रहे थे कि PFI का इसमें हाथ था । कर्नाटक में जब सिद्धारमैया की सरकार थी, उस समय भी 23 से अधिक लोगों की हत्या हुई थी । देश को अखंड रखने के लिए इसपर (PFI) बैन जरूरी था ।  

Todays Beets: