Thursday, April 18, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

राम राज्य की ओर आगे बढ़ रहा देश , हमारी सरकार भगवान राम के बताए आदर्शों पर चल रही - राजनाथ सिंह

अंग्वाल न्यूज डेस्क
राम राज्य की ओर आगे बढ़ रहा देश , हमारी सरकार भगवान राम के बताए आदर्शों पर चल रही - राजनाथ सिंह

नई दिल्ली । केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि हम भगवान राम द्वारा निर्धारित आदर्शों के मार्ग पर चलने में सक्षम रहे हैं । हम किसानों, मजदूरों, व्यापारियों, छात्रों, युवाओं और महिलाओं के कल्याण के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत 'राम राज्य' की दिशा में आगे बढ़ रहा है और सरकार किसानों, मजदूरों, महिलाओं तथा युवाओं के कल्याण के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है । असल में सरकार भगवान राम द्वारा बताए गए आदर्शों के मार्ग पर चल रही है । रक्षामंत्री ने यह बात एक पुस्तक विमोचन समारोह के दौरान कही।  

मैं नहीं कहूंगा कि रामराज्य की शुरुआत हमने की

रक्षामंत्री ने एक पूर्व नौकरशाह की पुस्तक के विमोचन के मौके पर कहा कि मैं आप लोगों के सामने यह बात साफ कर देना चाहता हूं कि हम आपको गुमराह नहीं करेंगे । मैं यह नहीं कहूंगा कि हमने ही देश में राम राज्य की शुरुआत की है , लेकिन मैं यह बात बड़े जोर के साथ कहना चाहुंगा कि हम निश्चित रूप से उस दिशा में आगे बढ़ चुके हैं । रक्षा मंत्री ने कहा कि भगवान राम की जीवनगाथा ने सरकार के लिए एक मार्गदर्शक प्रकाश के रूप में काम किया है । 

मोदी के नेतृत्व में देश का कद बढ़ा है


उन्होंने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बनी सरकार लगातार बेहतर जनकल्याण के काम कर रही है । इसी के चलते विश्व में भारत का कद बढ़ा है । जब भी भारत अंतरराष्ट्रीय मंचों पर बोलता था, उसे गंभीरता से नहीं लिया जाता था, लेकिन आज भारत का कद बढ़ा है, भारत का सम्मान बढ़ा है । आज जब भी भारत अंतरराष्ट्रीय मंचों पर कुछ कहता है, तो दुनिया ध्यान से सुनती है। 

इस साल खुल जाएगा अयोध्या में मंदिर

इस पुस्तक विमोचन कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि इस साल अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर खोल दिया जाएगा ।  वह बोले - पीएम मोदी ने अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण की आधारशिला रखी है । मंदिर इस साल श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाएगा।

Todays Beets: