Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

''मिशन -2024'' के लिए नीतीश होंगे PM पद का चेहरा! ममता से मिले , दोनों नेता बोले- विजन - मिशन एक , विपक्ष साथ लड़ेगा

अंग्वाल न्यूज डेस्क

न्यूज डेस्क । बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ''मिशन -2024'' यानी आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर अपनी सियासी रणनीतियों के तहत विपक्षी दलों के नेताओं से मुलाकात करना शुरू कर दिया है । इस बार विपक्ष की ओर से पीएम पद का चेहरा बनते नजर आ रहे नीतीश कुमार ने सोमवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की । इस दौरान बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी उनके साथ थे । दोनों नेताओं ने ममता बनर्जी से मुलाकात कर आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर गहन मंथन किया । इसके बाद तीनों नेताओं ने एक संयुक्त बयान जारी करते हुए कहा कि केंद्र से भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए एक साथ आने की जरूरत है । इस दौरान ममता बनर्जी ने कहा कि हमें एक संदेश देना है कि हम सभी एक साथ हैं । अगर विजन और मिशन साफ है तो हम साथ में लड़ेंगे, ये तय है । ममता से मिलने के बाद नीतीश कुमार यूपी के लिए निकल गए हैं , आज शाम वह सपा प्रमुख अखिलेश यादव से भी इस मुद्दे पर बातचीत करेंगे ।

भाजपा इतिहास बदल देगी

पत्रकारों से बातचीत करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि जो सत्ता में हैं वे सिर्फ अपनी चर्चा करते हैं और कुछ नहीं, ये आजादी की लड़ाई है, हमे अलर्ट रहना है । ये लोग इतिहास बदल रहे हैं । अब पता नहीं, ये  ( भाजपा ) इतिहास बदल देंगे या क्या कर देंगे? सभी को सतर्क होना है इसलिए हम सभी के साथ बातचीत कर रहे हैं । हमारे बीच बहुत अच्छी बात हुई है । आवश्यकता अनुसार हम भविष्य में अन्य पार्टियों को साथ में लाकर बातचीत करेंगे. ममता जी के साथ बेहद सकारात्मक बातचीत हुई।  

बिहार में ऑल पार्टी मीटिंग होगी

विदित हो कि इस बार विपक्ष का झंड़ा लेकर चलने की मंशा रखने वाले नीतीश कुमार विपक्ष को एकजुट करने की जुगत में जुटे हैं । इसी क्रम में वह सोमवार दोपहर बंगाल की सीएम से मिलने पहुंचे । तेजस्वी यादव के साथ मुलाकात के बाद एक संयुक्त प्रेस वार्ता में अपनी मुलाकात के मायने के बारे में बताया । बैठक के बाद ममता बनर्जी ने कहा कि मैंने नीतीश जी से यही अनुरोध किया है कि जयप्रकाश जी का आंदोलन बिहार से हुआ था तो हम भी बिहार में ऑल पार्टी मीटिंग करें । उन्होंने कहा कि ये कैसे होगी इसपर जल्द बात होगी । 


मैं चाहती हूं भाजपा फिर से जीरो हो जाए

ममता बनर्जी ने इस दौरान कहा - मैंने तो पहले ही कह दिया है कि मुझे इससे कोई एतराज नहीं है, मैं चाहती हूं कि भाजपा जीरो बन जाए । हम साथ-साथ आगे बढ़ेंगे. हमारा कोई व्यक्तिगत अहंकार नहीं है, हम साथ मिलकर काम करना चाहते हैं । 

विपक्षी दल एकजुट हों रणनीति बनाएं

बिहार के मुख्यमंत्री ने 2024 के लोकसभा चुनाव पर कहा कि विपक्षी दलों को एकसाथ बैठक रणनीति तैयार करने की जरूरत है । आगामी लोकसभा चुनाव के लिए सभी दलों को साथ आना चाहिए । आगे जो भी होगा, देशहित में किया जाएगा । जो लोग अभी शासन कर रहे हैं, उनके पास करने के लिए कुछ नहीं है । ये सिर्फ अपना प्रचार कर रहे हैं. देश के विकास के लिए कुछ नहीं किया जा रहा । 

क्या नीतीश बनेंगे विपक्ष का चेहरा

असल में एक बार फिर से राजद के साथ मिलकर बिहार की सत्ता पर काबिज होने वाले नीतीश कुमार को लेकर पिछले दिनों भी इस तरह की बातें आईं थी कि वो इस बार विपक्ष की ओर से पीएम पद का उम्मीदवार बनना चाहते हैं । लेकिन इस पर उन्होंने कभी खुलकर नहीं बोला । इस सबके बीच एक बार फिर से वह विपक्ष को एकजुट करने में जुटते नजर आ रहे हैं । एक समय यह काम ममता बनर्जी करती दिख रही थीं , लेकिन विपक्षी नेता एकजुट नहीं हो पाए । उन बातों को भूलते हुए नीतीश कुमार एक बार फिर से विपक्षी दलों के नेताओं से मुलाकात करने पर निकल गए हैं । ममता बनर्जी से मुलाकात करने के बाद अब वह यूपी में सपा प्रमुख अखिलेश से मिलने पहुंच रहे हैं । दोनों नेता यूपी में लोकसभा चुनावों में एक मजबूत विपक्ष बनकर सियासी मैदान में उतरना चाहते हैं ।

Todays Beets: