Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

पीएम आवास पहुंचे संभावित नए मंत्री , शपथ ग्रहण से पहले मोदी करेंगे संबोधित , इन युवाओं को मिल रहा मौका

दीपक गौड़
पीएम आवास पहुंचे संभावित नए मंत्री , शपथ ग्रहण से पहले मोदी करेंगे संबोधित , इन युवाओं को मिल रहा मौका

नई दिल्ली । मोदी कैबिनेट के विस्तार को लेकर बुधवार सुबह से ही पीएम आवास पर गहमागहमी है । हालांकि मोदी कैबिनेट की दोपहर को प्रस्तावित बैठक को टाल दिया गया , लेकिन इस समय प्रधानमंत्री आवास पर नेताओं का जमघट लगना शुरू हो गया है । मोदी के दूसरे कार्यकाल के पहले कैबिनेट विस्तार में जिन नेताओं को मंत्री पद मिलने जा रहा है , वह नेता पीएम आवास पर पहुंचना शुरू हो गए हैं। इसके साथ ही भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा भी पीएम आवास पहुंच गए हैं । वहीं गृहमंत्री अमित शाह भी वहां पहुंचने वाले हैं । मिली जानकारी के अनुसार , पीएम मोदी इन सभी संभावित मंत्रियों के साथ चाय पर चर्चा करेंगे और उन्हें सरकार और संगठन के साथ तालमेल बैठाने की सीख देंगे । 

ये नेता अभी पहुंचे पीएम आवास 

- ज्योतिरादित्य सिंधिया

- नारायण राणे

- मीनाक्षी लेखी 

- पशुपति कुमार पारस

- सर्बांनंद सोनेवाल

- अनुप्रिया पटेल

- शांतनू ठाकुर

- कपिल पाटिल 

-बीएल वर्मा

-प्रीतम मुंडे

- अजय भट्ट

- हिना गावित

-  अजय मिश्रा 


- सुनीता दुग्गल

- शोभा करंदलाजे

युवा और दलित चेहरों को तर्जी

ऐसी खबर है कि मोदी कैबिनेट के इस विस्तार में युवाओं और दलित नेताओं को तरजीह दी जाएगी । इसके साथ ही ऐसे नेताओं को कैबिनेट और मंत्री पद दिया जा रहा है , जिनका रिपोर्ट कार्ड बेहतर रहा है । खुद पीएम मोदी ने एक एक नेता के रिकॉर्ड को खंगाला है । शपथ ग्रहण के बाद विभाग बंटेंगे

सामने आया है कि शाम को 6 बजे इन नेताओं को शपथ दिलाई जाएगी , इसके बाद उन्हें शपथ लेने के बाद मंत्रालय और विभाग दिए जाने की जानकारी दी जाएगी । 

मोदी करेंगे चाय पर चर्चा

खबर है कि इन सभी नेताओं के साथ पीएम मोदी अब से थोड़ी देर बाद चाय पर चर्चा करेंगे , जिसमें उन्हें संगठन और सरकार के बीच सामजस्य बनाए जानें के बारे में जानकारी दी जाएगी । इतना ही नहीं हर बार की तरह नए मंत्रियों को बताया जाएगा कि अगर उनके पास कोई फाइल आती है तो उन्हें इस फाइल को जल्द से जल्द निपटाना होगा ताकि विकास का कोई काम न अटके । 

जेडीयू पर सस्पेंस

हालांकि इस पूरे घटनाक्रम के बीच बिहार में भाजपा की सहयोगी पार्टी जेडीयू के उम्मीदवारों को लेकर सस्पेंस जारी है । अभी तक जेडीयू का कोई नेता पीएम आवास पर नहीं पहुंचा है । हालांकि जेडीयू ने 4 पदों की मांग की थी , लेकिन खुद नीतीश कुमार का कहना था कि इस सबका फैसला पीएम मोदी लेंगे । 

20 से ज्यादा नए चेहरे

सामने आया है कि इस कैबिनेट विस्तार में 20 से ज्यादा नेताओं को कैबिनेट और मंत्री पद दिया जाएगा । इस समय कई संभावित नेता पीएम आवास पर पहुंच गए हैं । इन सबका गृहमंत्री अमित शाह , और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ भी बैठक होगी । 

चुनावी राज्यों पर ध्यान

कैबिनेट विस्तार को इसलिए भी अहम माना जा रहा है , क्योंकि आने वाले दिनों में यूपी में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं । इसी क्रम में उत्तराखंड में भी विधानसभा चुनाव हैं , ऐसे में इन राज्यों के प्रतिनिधियों को ज्यादा मौका मिल सकता है । 

 

Todays Beets: