Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

किसान आंदोलन - ''पिक्चर अभी बाकी है'' , अभी सड़कों से नहीं हटेंगे आंदोलनकारी किसान, टिकैत ने दिए संकेत

अंग्वाल न्यूज डेस्क
किसान आंदोलन -

नई दिल्ली । आखिरकार एक साल तक चले किसानों के आंदोलन को पीएम मोदी ने तीनों कृषि कानून रद्द करने का ऐलान करने के साथ खत्म करने की नींव रख दी है । लेकिन किसान नेताओं ने ''पिक्चर अभी बाकि है'' के संकेत दिए हैं । किसान नेता राकेश टिकैत ने पीएम मोदी के इस ऐलान पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए जहां जीत की खुशी जताई , वहीं साथ ही कहा कि किसान तत्काल सड़कों से नहीं हटेंगे । पहले तो यह तीनों काले कानून संसद से रद्द होने चाहिए , इतना ही नहीं सरकार को किसानों के और भी मुद्दों पर बात करनी चाहिए । 

अभी इंतजार करना होगा

राकेश टिकैत ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पीएम मोदी ने काले कानून वापस लेने का ऐलान कर दिया है । लेकिन हम अपने आंदोलन के तत्काल वापस लेने नहीं जा रहे हैं । हमें उस दिन का इंतजार रहेगा , जिस दिन ये तीनों काले कानून संसद से रद्द होंगे । उन्होंने यह भी कहा कि हम चाहेंगे कि सरकार किसानों के एमएसपी के साथ ही अन्य मुद्दों पर भी बात करे । 

संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक थोड़ी देर में 


विदित हो कि पीएम मोदी के ऐलान के बाद अब से थोड़ी देर बाद संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं की एक बैठक होने वाली है, जिसमें आगे की रणनीति पर चर्चा होगी । हालांकि संयुक्त मोर्चा से जुड़े किसान नेताओं ने पीएम मोदी का उनकी मांग मान लेने पर आभार प्रकट किया है। लेकिन वह अपना आंदोलन तत्काल खत्म करेंगे इसे लेकर संशय है । राकेश टिकैत ने जहां इसके संकेत दिए हैं , वहीं सिंधु बॉर्डर पर मौजूद किसान नेताओं ने भी संसद के सत्र में काले कानून रद्द होने के बाद ही सड़कों से हटने के संकेत दिए हैं । 

सरकार को संसद में बिल पास कराना होगा

बहरहाल , अब मोदी सरकार जब बैकफुट पर आ ही गई है तो सरकार को इन तीनों कृषि बिलों को रद्द कराने के लिए संसद की एक संवैधानिक प्रक्रिया से गुजरना होगा । असल में जब भी किसी बिल में संशोधन होता है या उसे रद्द करना होता है तो कानून मंत्रालय इस बिल को संबंधित मंत्रालय को भेजता है । मसलन इस मामले में कृषि मंत्रालय को यह बिल भेजा जाएगा । इसके बाद संबंधित मंत्रालय यह बिल रद्द कराने के लिए संसद में पेश करेगा । फिर इस बिल पर दोबारा से बहस होगी साथ ही इस पर वोटिंग होगी । 

Todays Beets: