नई दिल्ली । देश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र की मोदी सरकार ने सभी राज्य सरकारों और केंद्र शासित राज्यों को पत्र लिखा है । इस दौरान सरकार की ओर से निर्देश दिए गए हैं कि त्योहारों के दौरान बाजारों में भीड़ को रोकने के लिए राज्य सरकारें अपने स्तर पर सख्त फैसले ले सकती हैं । कोरोना की नई लहर आने के बार संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा होने के साथ ही संक्रमित मरीजों की मौत में भी एक बार तेजी से इजाफा हुआ है । इस सबके मद्देनजर ही स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्य सरकारों को पत्र लिखा , कड़े फैसले लेने की छूट दी है । इस सबके बाद आशंका जताई जा रही है कि कुछ राज्य सरकारें अपने यहां कोरोना की लहर को थामने के लिए आने वाले दिनों में कुछ कड़े फैसले ले सकती हैं । इसमें आंशिक लॉकडाउन से लेकर धारा 144 लागू करने जैसे फैसले लेना शामिल हैं।
बता दें कि कोरोना एक बार फिर से बढ़ता नजर आ रहा है । देश के कई राज्यों के कई जिलों में नए संक्रमित मरीजों में इजाफा हुआ है । पिछले 24 घंटे की ही बात करें तो इस समयावधि में 47,262 नए मरीज सामने आए हैं , वहीं कोरोना के चलते एक दिन में मरने वालों की संख्या 275 दर्ज की गई है ।
विदित हो कि होली के चलते पहले ही कुछ राज्य सरकारों ने अपने यहां कड़े फैसले लिए हैं , यूपी सरकार ने जहां बिना किसी अनुमित के कोई भी होली मिलन समारोह या अन्य सामूहिक आयोजन करने पर रोक लगा दी है । वहीं कुछ राज्यों में कोरोना के चलते फिर से लॉकडाउन लगाया गया है । इसी क्रम में कई जगह नाइट कर्फ्यू लगाया गया है ।
इस सबके बीच केंद्र सरकार ने होली पर लोगों की भीड़ को कम करने के लिए राज्य सरकारों को छूट दी है कि वह अपने स्तर पर सख्त फैसले ले सकती है , जिससे कोरोना के फैलने पर रोक लगाई जा सके ।