Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

क्या सही में बिजली संकट गहराने वाला है ? मोदी सरकार ने दी सफाई , विपक्ष बोला - जल्द त्राहि त्राहि मचेगी 

क्या सही में बिजली संकट गहराने वाला है ? मोदी सरकार ने दी सफाई , विपक्ष बोला - जल्द त्राहि त्राहि मचेगी 

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बिजली संकट के संदर्भ में जो पत्र लिखा , उसके बाद देश में बिजली संकट की खबरें तेजी से फैल रही हैं । क्या सही में दीपावली के दौरान देश में बिजली संकट गहराने वाला है , या इन बातों के पीछे कुछ और वजह है । बहरहाल , केंद्र सरकार ने इन बातों को लेकर कहा कि देश में बिजली संकट जैसी कोई समस्या नहीं है । सरकार की ओर से साफ कर दिया गया है कि बिजली संकट को लेकर भ्रम फैलाया जा रहा है । वहीं दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने केंद्र पर गलत जानकारी देने का आरोप लगाया । 

सरकार ने कहा - कोयले का भरपूर स्टॉक

विदित हो कि पिछले दिनों दिल्ली में बिजली संकट की आशंका के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को पत्र लिखते हुए इस मामले में मदद करने की अपील की । कहा जा रहा है कि इस बार भारी बारिश के चलते देश की कई कोयले की खदानों में पानी भर गया है , जिसके चलते कोयला संकट पैदा हो गया है । हालांकि इस पूरे घटनाक्रम के बीच केंद्र सरकार ने दावा किया है कि देश में कोई बिजली संकट नहीं है और कोयले का भरपूर स्टॉक है । 

कई राज्यों में ब्लैकआउट का खतरा

भले ही केंद्र सरकार ने कोयले की कोई कमी नहीं होने का दावा किया है लेकिन इस बीच देश के कई राज्यों में ब्लैकआउट का खतरा बढ़ रहा है ।  महाराष्ट्र, गुजरात, पंजाब, राजस्थान, दिल्ली और तमिलनाडु समेत कई राज्यों में बिजली उत्पादन पर कोयले की कमी का असर पड़ा है । यूपी में नोएडा पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने भी लोगों को मैसेज भेजकर बिजली कम इस्तेमाल करने की अपील की है ।

महाराष्ट्र में उत्पादन प्रभावित

इतना ही नहीं महाराष्ट्र सरकार ने भी प्रदेशवासियों से अपील करते हुए बिजली बचाने की अपील की है। मिली जानकारी के अनुसार , राज्य की 13 बिजली यूनिट बंद हो गई हैं , ऐसी खबरें हैं कि इनके बंद होने का कारण कोयले की कमी को बताया जा रहा है । असल में ये यूनिट MSEDCL को बिजली आपूर्ति करते थे, बहरहाल , इस संकट के चलते महाराष्ट्र में 3330 मेगावाट बिजली आपूर्ति ठप हो गई है । 


बिजली के कम इस्तेमाल की अपील

महाराष्ट्र में बिजली आपूर्ति करने वाली कंपनी MSEDCL ने अपने उपभोक्ताओं से डिमांड और सप्लाई को संतुलित करने के लिए सुबह 6 बजे से 10 बजे तक और शाम 6 बजे से रात 10 बजे तक बिजली का कम इस्तेमाल करने की अपील की है । गर्मी की वजह से महाराष्ट्र में बिजली की मांग बढ़ी है ।  लिहाजा राज्य सरकार खुले बाजार से बिजली खरीद रही है । इसके अलावा, कोयना बांध के साथ-साथ अन्य छोटे जल विद्युत संयंत्रों और गैर-पारंपरिक ऊर्जा स्रोतों के माध्यम से बिजली सप्लाई की जा रही है.

केंद्र ने कहा , बेवजह फैलाई जा रही है अफवाहें 

इस पूरे मामले पर केंद्र सरकार का कहना है कि देश में बिजली संकट के नाम पर जबरदस्ती दहशत फैलाई जा रही है । इस मामले को लेकर ऊर्जा मंत्रालय का कहना है कि कोयला की सप्लाई पावर प्लांट को बढ़ाया जा रहा है । मंत्रालय के मुताबिक कोल इंडिया के पास 24 दिन का कोयला स्टॉक है, जहां तक राज्यों में पावर स्टेशनों की बात है तो उनके पास 17 दिन का नहीं, लेकिन 4-4 दिन का स्टॉक जरूर उपलब्ध है और इसमें रोज सप्लाई हो रही है । 

सिसोदिया बोले - जल्द त्राही-त्राही मचेगी 

वहीं मोदी सरकार के बयानों के बाद दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि कुछ समय पहले जैसे ऑक्सीजन संकट में लोग मरे थे, वैसे ही अब कोयले के संकट के चलते यहां भी त्राही-त्राही मचेगी । आंखे बंद करने की जो नीति है वो बहुत खतरनाक है । उन्होने कहा, 'पूरे देश से आवाज उठ रही है कि कोयला संकट है और ये कोयला संकट अंत में बिजली संकट में तब्दील हो सकता है , जिसका बहुत बड़ा संकट देश को झेलना होगा , देश ठप हो जाएगा। 

Todays Beets: