Tuesday, March 28, 2023

Breaking News

   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||   मुंबईः राज ठाकरे के करीबी MNS नेता संदीप देशपांडे पर हमला, हिंदुजा अस्पताल में भर्ती    ||   म G-20 के लिए भारत के एजेंडे का समर्थन करते हैं- अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन     ||   J-K: NIA ने बारामूला में हिज्बुल आतंकी बासित रेशी की संपत्ति अटैच की    ||   उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी मोहम्मद गुलाम के भाई राहिल हसन को बीजेपी ने किया निष्कासित    ||   राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस का स्तर प्रतिदिन गिरता जा रहा- अमित शाह    ||   तमिलनाडु में बिहार के लोगों के साथ मारपीट के मामले में जांच के लिए टीम भेजेगी नीतीश सरकार    ||   निक्की यादव मर्डर: आरोपी साहिल गहलोत को द्वारका कोर्ट में पेश करेगी दिल्ली पुलिस     ||   कोयंबटूर कार ब्लास्ट: तमिलनाडु, कर्नाटक और केरल में 60 ठिकानों पर NIA की छापेमारी     ||

मुरादाबाद के मुस्लिम व्यापारी से मॉब लिंचिंग , जय श्रीराम नहीं बोलने पर बोल्ट से जमकर पीटा

अंग्वाल न्यूज डेस्क
मुरादाबाद के मुस्लिम व्यापारी से मॉब लिंचिंग , जय श्रीराम नहीं बोलने पर बोल्ट से जमकर पीटा

न्यूज डेस्क । यूपी के मुरादाबाद के रहने वाले एक मुस्लिम व्यापारी के साथ मॉब लिंचिंग की  खबर सामने आई है । मिली जानकारी के अनुसार , इस घटना में एक मुस्लिम व्यापारी को जय श्रीराम नहीं बोलने पर कुछ लोगों ने बेल्ट से पीटा । यह घटना को दिल्ली से मुरादाबाद आते समय पद्मावत एक्सप्रेस (Padmavat Express) ट्रेन में कुछ गुंडों ने अंजाम दिया । इतना ही नहीं पूरी घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है , जिसपर कार्रवाई करते हुए रेलवे पुलिस ने बरेली (Bareilly) स्टेशन से दो लोगों को गिरफ्तार किया है । 

किसी काम से दिल्ली गए थे मुरादाबाद के व्यापारी

बता दें कि मुरादाबाद के व्यापारी आसिम हुसैन पीतल के कारोबारी हैं । अपने काम के सिलसिले में वह दिल्ली गए थे , लौटते समय वह पद्मावत एक्सप्रेस की जनरल बोगी में सवाल हुए । जब यह ट्रेन हापुड़ रेलवे स्टेशन पर रुकी, तो इसमें कुछ युवक बोगी में आ घुसे । उन्होंने चलती ट्रेन में उनके साथ मारपीट शुरू कर दी । इन युवाओं ने इन्हें चोर कहकर पीटा । 

पीड़ित बोले - जयश्रीम राम बोलने को कहा


पीड़ित आसिम हुसैन ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि हमलावरों ने उनसे जय श्री राम के नारे लगाने के लिए कहा । ऐसा नहीं करने पर उनके कपड़े उतार जमकर पीटा । बोगी में कई लोग थे लेकिन किसी ने उन्हें नहीं बचाया । दबंग उन्हें बेहोश होने तक मारते रहे । इस बीच मुरादाबाद स्टेशन के पास जब ट्रेन पहुंची तो किसी ने उसे प्लेटफार्म से पहले ही ट्रेन से फेंक दिया । 

 पुलिस ने शिकायत दर्ज की

किसी तरह देर रात आसिम हुसैन अपने घर पहुंचे । उन्होंने तो डर के मारे पुलिस में शिकायत नहीं की , लेकिन इस घटना का वीडियो वायरल हो गया , जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया । जीआरपी मुरादाबाद के सीओ का कहना है की ट्रेन में लिंचिंग की घटना को अंजाम देने वाले दो युवकों को बरेली रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन इस मामले में पीड़ित सामने नहीं आया था इसलिए पुलिस को पीड़ित का इंतजार था । वहीं दूसरी तरफ वीडियो वायरल होने के बाद पीड़ित व्यापारी ने भी मुरादाबाद जीआरपी में अपने साथ हुई घटना की शिकायत कर दी है । पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया है ।  

Todays Beets: