Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

मिस्टर इंडिया रह चुके मनोज पाटिल ने की खुदकुशी का प्रयास , अभिनेता साहिल खान पर लगाए गंभीर आरोप

अंग्वाल न्यूज डेस्क
मिस्टर इंडिया रह चुके मनोज पाटिल ने की खुदकुशी का प्रयास , अभिनेता साहिल खान पर लगाए गंभीर आरोप

मुंबई । एक समय बॉडी बिल्डिंग में मिस्टर इंडिया का खिताब पा चुके मनोज पाटिल ने बुधवार को खुदकुशी की कोशिश की । उन्हें मुंबई के कूपर अस्पताल में भर्ती करवाया गया , जहां उनकी हालत अब स्थित है । मनोज ने खुदकुशी के प्रयास के दौरान एक सुसाइड नोट भी लिखा था , जिसमें उसने अभिनेता साहिल खान पर गंभीर आरोप लगाते हुए उसपर साइबर बुलिंग और मानसिक रूप से परेशान करने के आरोप लगाए हैं। 

गोलियां खाकर खुदकुशी की कोशिश

विदित हो कि बॉडी बिल्डर मनोज पाटिल ने बुधवार रात गोलियां खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी । जैसे ही उसके खुदकुशी के प्रयास की जानकारी उनसे परिजनों को लगी , वो उसे कूपर अस्पताल ले गए , जहां उस समय रहते इलाज मिल जाने से उसकी जान बचा ली गई है । गुरुवार सुबह डॉक्टरों ने उसकी हालत स्थित बताई है । 

अभिनेता साहिल खान पर गंभीर आरोप

इस दौरान पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है , जिसमें मनोज पाटिल ने अभिनेता साहिल खान पर पिछले कई दिनों से उन्हें परेशान करने का आरोप लगाया है । उसने अपने सुसाइड नोट में लिखा - सालिह खान की प्रताड़ना और अपनी बदनामी के चलते वह आत्महत्या का कदम उठा रहा है। 

प्रतिद्वंदी होना बताया कारण

बता दें कि मिस्टर इंडिया रहे मनोज इन दिनों मिस्टर ओलंपिया के लिए तैयारी कर रहे थे । हालांकि अभिनेता साहिल खान भी इस प्रतियोगिता में प्रवेश करना चाहते थे ।  मनोज पाटिल का आरोप है कि इसी वजह से साहिल खान उन्हें प्रतियोगिता में हिस्सा न लेने देने की पूरी कोशिश कर रहे हैं । मनोज ने अपने सुसाइड नोट में लिखा कि साहिल खान उन्हें सोशल मीडिया पर बदनाम कर रहे थे । यह सब उसके आत्महत्या के प्रयास का कारण बना ।

ओशिवारा थाने में एफआईआर

इस बीच मनोज पाटिल के परिवार ने ओशिवारा थाने में शिकायत दर्ज कराई है । यह भी पता चला है कि मनोज पाटिल का परिवार मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे से मुलाकात कर मदद की गुहार लगाएगा । 


क्या लिखा मनोज ने अपने सुसाइड नोट में , पढ़ें...

मैं मिस्टर इंडिया मनोज पाटिल, एक भारतीय खिलाड़ी हूं और बॉडी बिल्डिंग में भारत का प्रतिनिधित्व करता हूं ।  साहिल खान नाम का एक अभिनेता है, जो इंस्टाग्राम और सोशल मीडिया के जरिए मुझे और मेरी न्यूट्रीशियन की शॉप को टारगेट कर रहा है । इसी वजह से मुझे और मेरे परिवार को प्रताड़ित होना पड़ रहा है । मैं एक मिडिल क्लास फैमिली से आता हूं. मेरे तरक्की से साहिल खान को जलन होती है ।

 

इसी वजह से मुझे और मेरे कारोबार को सोशल मीडिया पर बहुत कुछ बोला गया है । मुझे बहुत सारी धमकी भी दी गई हैं, जैसे कि मैं तेरा करियर खत्म कर दूंगा । वो मेरी बिल्डिंग के नीचे भी आकर गया है । मुझे नहीं पता कि इसके पीछे उसका क्या मकसद था । ये सब चल ही रहा था कि अब वो मेरी पत्नी को लेकर इस तरह से प्लान करने की कोशिश कर रहा है कि मेरी पत्नी मेरे ही खिलाफ मामला दर्ज करें और मुझे कोर्ट कचहरी के चक्कर में फंसा कर मेरा अमेरिका का वीजा पर्मानेंट कैंसल हो जाए । 

मुझे मिस्टर ओलिम्पिया खेलने के लिए अमेरिका जाना है । वो मेरे और मेरी पत्नी के बीच मे झगड़े का फायदा उठाकर, उसका माइंड डाइवर्ट करके मेरा पूरा करियर खत्म करने का उसका इरादा है । अब ये सब देखकर मैं और मेरा परिवार बहुत ज्यादा परेशान हो गया है . मैं मेरे घर पर इकलौता कमाने वाला सदस्य हूं । मेरे पिता 65 वर्षीय रिटायर्ड व्यक्ति हैं और मेरी माताजी घरेलू महिला हैं। 

ये सब परिस्थितियों के चलते मुझे सुसाइड करने के लिए उकसाया जा रहा है । अगर ऐसे ही चलता रहा तो आने वाले दिनों मैं कोई बड़ा कदम उठा लूंगा । इसके बाद इस सबकी जिम्मेदारी सरकार, पुलिस और साहिल खान की होगी । साहिल खान ने इससे पहले भी 2-3 खिलाड़ियों के साथ ठीक ऐसा ही किया है, जिसकी डिटेल्स ओशिवारा पुलिस स्टेशन में भी है ।

मैं एक भारतीय खिलाड़ी हूं और मेरे साथ ये सब हो रहा है तो आम आदमी को लेकर क्या अपेक्षा की जाए । 

Todays Beets: