नई दिल्ली । उत्तर प्रदेश के बाहुबली मुख्तार अंसारी को एक बार फिर से पंजाब की रोपड़ जेल से यूपी के बांदा में स्थित जेल में ट्रांसफर किया जाएगा। सुप्रीम कोर्ट में मुख्तार अंसारी की सेहत का हवाला देते हुए उसे फिर से यूपी की जेल में भेजने की गुहार लगाई थी , जिसपर कोर्ट ने फैसला सुनाया । इससे इतर , इस बाहुबली को रंगदारी के एक मामले में बुधवार दोपहर मोहाली की एक अदालत में पेश किया गया , जहां सुनवाई के बाद उसे दोबारा रोपड़ जेल भेज दिया गया है । कोर्ट ने इस मामले में अगली सुनवाई 12 अप्रैल की तय की है ।
विदित हो कि बाहुबली मुख्तार अंसारी इन दिनों पंजाब की रोपड़ जेल में बंद हैं । बिल्डर से रंगदारी के एक मामले में उनके खिलाफ पंजाब में मामला दर्ज हुआ था , जिसके बाद पंजाब पुलिस रिमांड पर ले गई थी । इस मामले की पंजाब में सुनवाई जारी है , जिसके बीच मुख्तार अंसारी की सेहत का हवाला देते हुए सुप्रीम कोर्ट में उसे दोबारा यूपी की जेल में भेजने की गुहार लगाई गई ।
सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के बाद आदेश दिया था कि अंसारी को यूपी की बांदा स्थित जेल में वापस भेज दिया जाए । इससे इतर पंजाब पुलिस बुधवार दोपहर मुख्तार अंसारी को रंगदारी के एक मामले में रोपड़ जेल से मोहाली की अदालत में लेकर आई , जहां कोर्ट ने मामले की सुनवाई के लिए 12 अप्रैल की अगली तारीख दी है । कोर्ट में मुख्तार अंसारी एक व्हीलचेयर पर बैठकर पहुंचे । रंगदारी का मामला दर्ज होने पर ही पंजाब पुलिस मुख्तार अंसारी को यूपी के पंजाब लेकर आई थी ।
इस सबके बीच इस तरह के भी संकेत मिल रहे हैं कि जिस मेडिकल ग्राउड को लेकर मुख्तार अंसारी वापस यूपी की जेल में जाना चाहता है , आखिर उसे क्या परेशानी है । इसके लिए पंजाब में उसका मेडिकल हो सकता है।