Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

महाराष्ट्र की महाअघाड़ी सरकार के दरार , कांग्रेसी नेता ने सोनिया गांधी को लिखा- NCP हमें दीमक की तरह कमजोर कर रही

अंग्वाल न्यूज डेस्क
महाराष्ट्र की महाअघाड़ी सरकार के दरार , कांग्रेसी नेता ने सोनिया गांधी को लिखा- NCP हमें दीमक की तरह कमजोर कर रही

मुंबई । महाराष्ट्र में शिवसेना के नेतृत्व वाली महाअघाड़ी सरकार के सहयोगी दल कांग्रेस को साइड लाइन लगाने की साजिशों की आशंका जताई गई है । यह आशंका किसी अन्य ने नहीं बल्कि खुद महाराष्ट्र कांग्रेस के महासचिव विश्वबंधु राय ने कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखकर जताई है । उन्होंने अपने पत्र में लिखा - एक सोची समझी रणनीति के तहत शिवसेना और एनसीपी , जहां अपनी पार्टी को बढ़ाने में जुटी हुई हैं , वहीं कांग्रेस को नुकसान  पहुंचा रही हैं । उन्होंने कहा कि एनसीपी कांग्रेस को दीमक की तरह कमजोर कर रही है । 

बता दें कि महाराष्ट्र में शिवसेना (Shiv Sena), कांग्रेस (Congress) और एनसीपी (NCP) के महाअघाड़ी गठबंधन (Maharashtra Aghadi) में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है । मुंबई रीजनल कांग्रेस कमेटी के महासचिव विश्वबंधु राय ने सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को भेजे पत्र में लिखा है, 'सरकार में हमारे सहयोगी दल सोची समझी रणनीति बनाकर कांग्रेस को नुकसान पहुंचा रहे हैं और अपनी पार्टी को आगे बढ़ाने में लगे हुए हैं । हम इसे रोकने में असफल हो रहे हैं । साथ ही 2019 के विधान सभा चुनाव में कांग्रेस (Congress) पार्टी द्वारा किए गए चुनावी वादों पर कोई काम नहीं किया जा रहा है । पार्टी से पलायन को रोकने के लिए कुछ ठोस कदम आवश्यक हैं ।'


अपने इस पत्र में उन्होंने लिखा - महाराष्ट्र की महाअघाड़ी सरकार को लगभग एक वर्ष पूरे हो गए हैं, इस दौरान कांग्रेस पार्टी केवल एक सहयोगी के तौर पर ही नजर आ रही है । सरकार चलाने की भूमिका में शिवसेना और एनसीपी ही नजर आ रहे हैं ।  शिवसेना और एनसीपी कांग्रेस के वौट बैंक को अपनी तरफ खींचने में सफल हो रहे हैं ।  

 

Todays Beets: