Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

एंटीलिया केस - NIA की गिरफ्त में आए मुंबई पुलिस के अफसर सचिन वाजे सस्पेंड , बड़ी साजिश की तरफ इशारा 

अंग्वाल न्यूज डेस्क

एंटीलिया केस - NIA की गिरफ्त में आए मुंबई पुलिस के अफसर सचिन वाजे सस्पेंड , बड़ी साजिश की तरफ इशारा 

मुंबई । उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के बार एक एसयूवी में जिलेटिन की छड़ मिलने संबंधी केस की जांच अब एनआईए कर रही है । इस मामले में हाल में राष्ट्रीय जांच एजेंसी द्वारा गिरफ्तार किए गए पुलिस अधिकारी सचिन वाजे को सोमवार मुंबई पुलिस ने सस्पेंड कर दिया है । वाजे पर एंटीलिया केड की साजिश रचने का आरोप है । फिलहाल , वह एनआईए की पूछताछ के लिए उनकी हिरासत में हैं। एनआईए का कहना है कि वाजे के साथ कई अन्य पुलिस अफसर इस मामले में लिप्त हैं , जिनका जल्द खुलासा होगा । 

विदित हो कि एंटीलिया के बाहर एक संदिग्ध कार में जिलेटिन की 20 छड़ मिलने के मामले में जांच अब एनआईए को सौंप दी गई है । इस मामले को लेकर पिछले दिनों एनआईए ने कुछ सबूत हाथ लगने के बाद मुंबई पुलिस के अफसर सचिन वाजे को पूछताछ के लिए बुलाया था । 12  घंटे तक चली पूछताछ के बाद वाजे को गिरफ्तार कर लिया गया था । 

एनआईए के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार , पूछताछ में सचिन वाजे ने इस पूरे मामले में अपनी सहभागिता की बात कबूल ली है , लेकिन उन्होंने साफ किया है कि वह इस ''खेल'' में महज एक मोहरा है , बड़े खिलाड़ी कुछ और लोग हैं । 


वहीं वाजे की गिरफ्तारी के दो बड़े कारण यह रहे कि एंटीलिया के बाहर 25 फरवरी को जिस कार में जिलेटिन की छड़े मिलीं और जिसमें मुकेश अंबानी के लिए धमकी भरा खत रखा गया था, वह कार 17 फरवरी से सचिन वाजे के पास थी ।

इतना ही नहीं एँटीलिया के बाहर इस स्कॉर्पियो कार को छोड़कर जाने वाला शख्स जिस दूसरी सफेद इनोवा कार में बैठा था , वह कार भी मुंबई क्राइम ब्रांच सीआईयू यूनिट के बेड़े की कार है । 25 फरवरी को स्कॉर्पियो को एंटीलिया के बाहर पार्क करने के बाद इसका ड्राइवर जिस इनोवा कार में सवार होकर निकला था , उस कार को मुलंड नाके पर देखा गया था । सामने आया है कि इस कार का इस्तेमाल भी सचिन वाजे और उसकी टीम के लोग ऑफिशियल काम के लिए करते थे । 

इस मामले की अभी कई गुत्थी सुलझनी बाकी है लेकिन एंटीलिया के बाहर जिलेटिन की छड़ रही स्कॉर्पियो कार खड़ी करने की जिम्मेदारी जैश उल हिंद द्वारा लिए जाने की भी जांच की जा रही है । 

Todays Beets: