Tuesday, March 28, 2023

Breaking News

   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||   मुंबईः राज ठाकरे के करीबी MNS नेता संदीप देशपांडे पर हमला, हिंदुजा अस्पताल में भर्ती    ||   म G-20 के लिए भारत के एजेंडे का समर्थन करते हैं- अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन     ||   J-K: NIA ने बारामूला में हिज्बुल आतंकी बासित रेशी की संपत्ति अटैच की    ||   उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी मोहम्मद गुलाम के भाई राहिल हसन को बीजेपी ने किया निष्कासित    ||   राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस का स्तर प्रतिदिन गिरता जा रहा- अमित शाह    ||   तमिलनाडु में बिहार के लोगों के साथ मारपीट के मामले में जांच के लिए टीम भेजेगी नीतीश सरकार    ||   निक्की यादव मर्डर: आरोपी साहिल गहलोत को द्वारका कोर्ट में पेश करेगी दिल्ली पुलिस     ||   कोयंबटूर कार ब्लास्ट: तमिलनाडु, कर्नाटक और केरल में 60 ठिकानों पर NIA की छापेमारी     ||

पाकिस्तान बुरे दौर से गुजर रहा है , भारत चाहे तो कर दे चढ़ाई , वापस ले ले POK - मुक्तदर खान

अंग्वाल न्यूज डेस्क
पाकिस्तान बुरे दौर से गुजर रहा है , भारत चाहे तो कर दे चढ़ाई , वापस ले ले POK - मुक्तदर खान

न्यूज डेस्क । आर्थिक संकट के साथ कई तरह की चुनौतियों से जूझ रहे पाकिस्तान पर इस समय चौतरफा हमले हो रहे हैं । पाकिस्तान दुनिया के देशों से राहत मांगता नजर आ रहा है । आलम यह है कि उनके घर में आटे को लेकर लोगों की जान ली जा रही हैं । इस सबके बीच  अमेरिका के डेलावेयर यूनिवर्सिटी में इस्लामिक स्टडीज प्रोग्राम के डायरेक्टर प्रोफेसर मुक्तदर खान ने भारत को एक सलाह दे डाली है । उन्होंने कहा कि भारत चाहे तो जंग का ऐलान कर पीओके और बाकी इलाकों को अपने में मिला सकता है । 

जानें पाकिस्तान पर छाए 6 संकट

विदित हो कि इन दिनों पाकिस्तान सरकार को कई तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है । इस सबके बीच अमेरिका की डेलावेयर यूनिवर्सिटी में इस्लामिक स्टडीज प्रोग्राम के फाउंडिंग डायरेक्टर प्रोफेसर मुक्तदर खान का कहना है कि छह संकट हैं जो पाकिस्तान को टुकड़ों में बांट सकते हैं ।  वह कहते हैं कि पाकिस्तान पर इस समय जो संकट आए हुए हैं , उनमें शामिल हैं - राजनीतिक संकट, आर्थिक संकट, सुरक्षा का संकट, सिस्टम का संकट, पहचान का संकट और पर्यावरण संकट है. 


पाकिस्तान को भारत का शुक्रिया करना चाहिए

विदित हो कि इससे पहले मुक्तदर खान ने कहा था कि भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर के बयानों को लेकर ‘जैसे को तैसा’ करने की बजाय पाकिस्तान को सबसे पहले भारत का शुक्रिया अदा करना चाहिए कि वह अपने पड़ोसी मुल्क की आर्थित बदहाली का फायदा नहीं उठा रहा है । पाकिस्तान के नेताओं को अपने दिमाग में यह बात रखनी चाहिए कि भारतीय नेता अधिक सम्मानित हैं और हमारे जैसे नहीं ।   

Todays Beets: