Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

नगरोटा एनकाउंटर - ''पिनप्वाइंट स्ट्राइक'' का बदला लेने के लिए घाटी में पुलवामा जैसे बड़े आतंकी हमले की थी साजिश

अंग्वाल न्यूज डेस्क
नगरोटा एनकाउंटर -

 नई दिल्ली । जम्मू कश्मीर में होने वाले चुनावों को प्रभावित करने के मद्देनजर पिछले कुछ दिनों में घाटी में पाकिस्तान की ओर से आतंकियों की घुसपैठ के लिए गोलाबारी की जा रही थी । ऐसे में भारतीय सेना ने आने वाले दिनों में होने वाली बर्फबारी के मद्देनजर पाकिस्तानी सेना की साजिश और आतंकियों की घुसपैठ को ध्यान में रखते हुए गत दिनों पाक अधिकृत कश्मीर  (POK ) में पिन प्वाइंट स्ट्राइक को अंजाम दिया । मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक , इस स्ट्राइक में आतंकियों के साथ कई जवान ढेर कर दिए गए , जबकि कई घायल भी हुए । इस सबका बदला लेने के लिए गुरुवार सुबह ट्रक को बंकर बनाकर घाटी में घुसे 4 आतंकियों को मुठभेड़ में ढेर कर दिया गया, लेकिन इन आतंकियों का इरादा घाटी में पुलवामा जैसा एक और आतंकी हमला करने का था । 

11 AK47 समेत भारी गोलाबारूद बरामद

घाटी के नगरोटा में सुरक्षाबलों की कार्रवाई के बाद जैश के जिन चार आतंकियों को मुठभेड़ में मार गिराया गया , उनके पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किया गया है । स्थानीय पुलिस प्रशासन का कहना है कि जिस ट्रक में ये आतंकी सवार थे, उस ट्रक को अंदर बंकर जैसा बनाया गया था । हालांकि सुरक्षाबलों ने इस ट्रक को कई विस्फोट करके तबाह कर दिया । 

4 आतंकियों को किया ढेर

घाटी के सांबा सेक्टर से आतंकियों से भरे एक ट्रक को लेकर खुफिया एजेंसी ने पहले ही पुलिस प्रशासन को अलर्ट जारी कर दिया था । इसके चलते कई जगहों पर नाका लगाकर जांच की जा रही थी , नगरोटा में जैसे ही पुलिस टीम ने इस ट्रक को रोकना चाहा , आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर दी । गोलीबारी करके आतंकी जंगलों की ओर भागे , जहां सुरक्षाबलों ने 4 आतंकियों को ढेर कर दिया । इन आतंकियों के पास से भारी मात्रा में गोला बारूद बरामद हुआ है ।


भारत की पिनप्वाइंट स्ट्राइक का बदला चाहते थे

जानकारों का कहना है कि आज सुरक्षाबलों को मिली सफलता को खुफिया एजेंसियों की भी बड़ी सफलता कहा जा सकता है , लेकिन सांबा सेक्टर से घुसपैठ करके नगरोटा तक घुस जाने वाले इन आतंकियों को लेकर कुछ सवाल भी उठने चाहिए । हालांकि यह बात साफ है कि गत दिनों भारतीय सेना द्वारा पाक अधिकृत कश्मीर में पिन प्वाइंट स्ट्राइक करके कई आतंकी लॉंच पैड को तबाह किया था । इसकी जानकारी आज सुबह हुई मुठभेड़ के बाद सामने आई । कहा जा रहा है कि पाकिस्तान खुफिया एजेंसी आईएसआई और आतंकी संगठनों ने भारत में पुलवामा की तरह बड़े आतंकी हमले की साजिश को रचा था , लेकिन इससे पहले ही भारतीय सुरक्षाबलों ने आतंकियों को ढेर कर दिया । 

कुछ ऐसी ही इनसाइट स्टोरी

असल में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ की जो जो इनसाइट स्टोरी सामने आई है , उसके अनुसार नरगोटा में टोल प्लाजा पर सीआऱपीएफ और पुलिस के जवानों ने गुरुवार तड़के 4.20 बजे एक ट्रक को नाके पर रोका । असल में खुफिया इनपुट के बाद पुलिस ने नरगोटा इलाके में सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी थी । नाका लगाकर हर वाहन की जांच की जा रही थी । इस दौरान श्रीनगर-जम्मू हाइवे पर कश्मीर की तरफ बढ़ रहे एक ट्रक को पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों ने चेकिंग के लिए रोका । सुरक्षाबलों को देखते ही ड्राइवर वाहन छोड़ भाग गया । शक होने पर इसके बाद सुरक्षा बलों ने जब ट्रक की चेकिंग की तो उसमें छिपे आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी । सुरक्षाबलों पर फायरिंग के बाद आतंकी जंगल की तरफ भागे । सुरक्षा बल के जवानों ने आतंकियों का पीछा करते हुए जवाबी कार्रवाई की । करीब तीन घंटे तक आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ चली । इस दौरान 4 आतंकियों को ढेर कर दिया गया। उधर, गोलाबारी के चलते ट्रक में लगी आग के बाद उसमें रखे गोला बारूद ने भी आग पकड़ ली और ट्रक में कई धमाके हुए । 

Todays Beets: