Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

हेराल्ड हाउस सील होने से बौखलाई कांग्रेस , संसद से सड़क तक संग्राम की चेतावनी , भाजपा बोली - अब तक कोर्ट क्यों नहीं गए कांग्रेसी

अंग्वाल न्यूज डेस्क
हेराल्ड हाउस सील होने से बौखलाई कांग्रेस , संसद से सड़क तक संग्राम की चेतावनी , भाजपा बोली - अब तक कोर्ट क्यों नहीं गए कांग्रेसी

नई दिल्ली । National Herald case update । नेशनल हेराल्ड हाउस केस में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी से ईडी द्वारा कई घंटों की पूछताछ के बाद ईडी अफसरों ने हेराल्ड हाउस स्थित यंग इंडिया लिमिटेड के दफ्तर को सील कर दिया । प्रवर्तन निदेशालय की इस कार्रवाई पर अब कांग्रेस ने संसद से लेकर संग्राम तक की चेतावनी दी है । इस बीच ईडी ने साफ कर दिया है कि बिना अनुमति के सील किए गए दफ्तर को नहीं खोला जाएगा । इस पूरे घटनाक्रम के बाद कांग्रेस केंद्र सरकार पर हमलावर हो गई है , जिसके मद्देनजर कांग्रेस मुख्यालय पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है । इस दौरान भाजपा ने भी कांग्रेस की चेतावनी पर कटाक्ष मारते हुए कहा है कि अगर कांग्रेस इस मुद्दे पर इतना ही चिंतित है तो अब तक कोई कांग्रेसी कोर्ट की ओर क्यों नहीं गया है । 

कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का देशव्यापी प्रदर्शन

विदित हो कि नेशनल हेराल्ड केस में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी समेत राहुल गांधी से कई घंटों की पूछताछ हो चुकी है , जिसका विरोध करते हुए कांग्रेस ने पिछले दिनों संसद से लेकर सड़क तक हंगामा किया था । एक बार फिर से इस मामले में ईडी के एक्शन से कांग्रेस तिलमिलाई हुई है । कांग्रेसी आज देशभर में प्रदर्शन कर रहे हैं । इसी क्रम में कांग्रेस ने लोकसभा में कई स्थगन प्रस्ताव नोटिस देने के साथ राज्यसभा में कार्य को स्थगित करने का नोटिस दिया हैं । कांग्रेसी नेता सरकार पर ईडी के दुरुपयोग किए जाने के आरोप लगा रहे हैं । इसके साथ ही कांग्रेस ने अब संसद से लेकर सड़क तक संग्राम की चेतावनी दी है ।

भाजपा ने कसा तंज


कांग्रेसी नेताओं के इस रुख पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने पलटवार करते हुए कांग्रेस पर तंज कसा है । उन्होंने कहा कि कांग्रेसी जो कुछ कह रहे हैं उसपर वो अबतक कोर्ट क्यों नहीं गए । यह वो कांग्रेस पार्टी है जिन्हें आतंकियों को छुड़ाना हो तो वह आधी रात को कोर्ट पहुंच जाते थे , लेकिन इनके लिए अगर यह इतना बड़ा मुद्दा है तो वह अब तक कोर्ट का दरवाजा क्यों नहीं खटखटा रहे हैं । असल में कांग्रेस परिवार बचाना चाह रही है । आखिर ईडी की कार्रवाई से ऐसा क्या डर है । असल में कांग्रेस जनता से सच छिपा रही है । इनके बड़े बड़े नेता हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक जा चुके हैं , कोर्ट ने साफ कर दिया है कि इस मामले में कुछ पेंच नजर आ रहे हैं , जिसे लेकर ट्रायल का सामना तो करना ही पड़ेगा । 

राहुल से 50 घंटे तक हुई थी पूछताछ 

बता दें कि इस मामले में ईडी ने राहुल गांधी से पांच दिनों में करीब  50 घंटे तक पूछताछ की है ।  जबकि सोनिया गांधी को भी पूछताछ के लिए तीन दिन पेश होना पड़ा । उनसे करीब 20 घंटे तक पूछताछ हुई , जिसमें दोनों ने ही कई सवालों के जवाब ही नहीं दिए तो कई के सवाल गोलमोल करके दिए । 

Todays Beets: