Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

''मुझे सही से सिर्फ आम आदमी पार्टी ने समझा'', नवजोत सिद्धू के बयान से पंजाब में सियासी पारा चढ़ा 

अंग्वाल न्यूज डेस्क

नई दिल्ली । पंजाब के सियासी पारे को एक बार फिर से कांग्रेसी नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने बयान से चढ़ा दिया है । असल में सिद्धू ने अपने ताजा बयान में कहा है कि पंजाब में मेरे विजन को सिर्फ हमारी विपक्षी आम आदमी पार्टी ने पहचाना है । उन्होंने मेरे काम को भी पहचाना है । बात भले 2017 से पहले की करें या आज की , मैं पंजाब के लिए जिस मॉडल को पेश करता हूं, इसे देखकर अब लोग समझ गए हैं कि पंजाब के लिए कौन लड़ रहा है ।   

 

भगवंत मान की पोस्ट पर जवाब 

बहरहाल , इस सबके बीच नवजोत सिंह सिद्धू के इस बयान ने सुबे की सियासत में उबाल ला दिया है । सिद्धू कई मंचों से पंजाब में ड्रग्स , किसानों के मुद्दे , भ्रष्टाचार और बिजली के मुद्दों को जमकर उठाते रहे हैं । इस बीच उन्होंने आम आदमी पार्टी के नेता और सांसद भगवंत मान के पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए ''आप'' की तारीफ कर दी है । सिद्धू ने इस पोस्ट को भगवंत मान की इस पोस्ट पर जवाब के तौर पर लिखा है , जिसमें सिद्धू से पूछा गया था कि वह थर्मल प्लांट द्वारा कांग्रेस को दिए गए चंदे के मामले में चुप क्यों हैं। 

आप ने डारे हैं सिद्धू पर ''डोरे''

विदित हो कि नवजोत सिंह सिद्धू या यह बयान ऐसे समय में आया है जब पंजाब में उनके और सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह के बीच गतिरोध चरम पर नजर आ रहा है । इतना ही नहीं खुद आम आदमी पार्टी भी सिद्धू पर ''डोरे'' डालती नजर आई है । गत दिनों आम आदमी ने कहा कि पंजाब में एक सिख को ही वह मुख्यमंत्री बनाएंगे ।

कांग्रेस भारी फेरबदल की तैयारी में

इस बीच खबर है कि कांग्रेस आलाकमान पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच जारी गतिरोध को खत्म करने के लिए रणनीति को अंतिम रूप देने में जुटी है । खुद पार्टी महासचिव हरीश रावत ने कहा कि पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष सुनील जाखड़ को जल्द बदलकर उनकी जगह को बैठाया जाएगा । पंजाब को जल्द ही पीसीसी का चीफ मिलने जा रहा है । उन्होंने कहा कि सीएम के स्तर पर कोई बदलाव नहीं हो रहा है , लेकिन उनकी कैबिनेट को भी नए चेहरों को शामिल किया जाएगा । 

 

Todays Beets: