Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

पहलवानों का मंच बना ''सियासी अखाड़ा'' , विपक्षी दलों के नेता कुश्ती की आड़ में चल रहे अपनी 'चाल'

अंग्वाल न्यूज डेस्क
पहलवानों का मंच बना

नई दिल्ली । महिला पहलवानों के शोषण के मुद्दे को लेकर जंतर मंतर पर पिछले 9 दिनों से बैठे देश के दिग्गज पहलवान अपनी मांग पर अड़े हुए हैं । पहलवानों ने कश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह शरण के इस्तीफे के साथ ही उनके सभी पदों से इस्तीफा दिए जाने की मांग उठाई है । हालांकि पिछली बार इन पहलवानों ने अपने मंच पर किसी सियासी नेता को आने नहीं दिया था लेकिन इस बार तस्वीर बिल्कुल अलग नजर आ रही है । विपक्षी दलों के कई नेताओं के साथ खासकर कांग्रेस के कई दिग्गज नेता इन पहलवानों के बीच जाकर उनका समर्थन कर रहे हैं । इसी कड़ी में सोमवार को कांग्रेसी नेता और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने पहलवानों से मुलाकात की । इससे पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा , हुड्डा - टिकैत समेत कई नेता शिरकत कर चुके हैं । इतना ही नहीं अब पहलवानों का मंच एक सियासी मंच नजर आ रहा है । 

भाजपा और सांसद पर साधा जा रहा निशाना

बता दें कि पिछले कुछ दिनों से लगातार पहलवानों के मंच को सियासी मंच बना दिया गया है । पहलवानों ने भी इस बार नेताओं को छूट दी है कि उनके मंच पर आकर उनका समर्थन करें । इसी कड़ी में भाजपा पर निशाना साधते हुए कांग्रेस के कई नेता पहलवानों के मंच से अपना हित साध रहे हैं । आने वाले समय में कश्ती महासंघ के अध्यक्ष पद के चुनावों की भी बात कही जा रही है , जिसे लेकर आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है । इतना ही नहीं बृजभूषण सिंह पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे पहलवानों के सुर में सुर मिलाते नेता मौका मिलने पर पार्टी पर भी निशाना साधने से नहीं चूक रहे । 

मीडिया बृजभूषण को बोलने का मंच न दे - बजरंग पूनिया


इसी क्रम में पहलवान बजरंग पुनिया ने कहा कि जब तक बृजभूषण आरोपों से मुक्त नहीं हो जाते, तब तक मीडिया को चाहिए कि उन्हें बोलने के लिए अपना मंच न दे । खिलाड़ी देश के लिए मेडल जीतते हैं और वह मेडल जीतने वालों पर सवाल उठा रहे हैं । इस देश में कितने लोग सांसद बनते हैं और कितने लोग ओलिंपिक मेडल जीतते हैं? आज तक मुश्किल से 40 ओलिंपिक मेडलिस्ट हैं, जबकि हजारों लोग सांसद बन चुके हैं । 

बृजभूषण ने बताया साजिश

इससे इतर , बृजभूषण ने पहलवानों के प्रदर्शन के पीछे कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा और बजरंग पुनिया की साजिश का आरोप लगाया है । बृजभूषण सिंह ने कहा, "पूरी साजिश कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा और पहलवान बजरंग पुनिया ने रची थी ।  हमारे पास एक ऑडियो क्लिप है, जो इसे साबित कर देगी । समय आने पर हम इसे दिल्ली पुलिस को देंगे । उन्होंने यह भी कहा कि प्रियंका गांधी ने बिना मामले को समझे पहलवानों का समर्थन किया है जब उन्हें सच्चाई पता चलेगी तो वह भी पछताएंगी । उन्होंने अपने खिलाफ आरोपों को झूठा बताते हुए खिलाड़ियों पर साजिश का आरोप लगाया है कि वे कुश्ती महासंघ पर कब्जा करना चाहते हैं ।

Todays Beets: