Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

''मरियम नवाज को इमरान खान और पाकिस्तानी सेना से जान का खतरा ''

अंग्वाल न्यूज डेस्क

इस्लामाबाद । पाकिस्तान के मौजूदा हालात और बद्तर होते जा रहे हैं । पाकिस्तान की सरकार और सेना विपक्षी दलों के बढ़ते प्रभाव से विचलित नजर आ रही है और यही कारण है कि अब ये दोनों डराने के खेल में उतर आए हैं । इस सबके बीच सेना के निशाने पर पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज (Maryam Nawaz) भी हैं । खुद नवाज शरीफ ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी पिछले कुछ समय से लगातार इमरान खान सरकार और सेना के गठजोड़ पर प्रहार करती आ रही हैं । ऐसे में सेना और सरकार से उनकी बेटी की जान को खतरा हो सकता है ।  

अंतरराष्ट्रीय मीडिया में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार , लंदन में रह रहे नवाज शरीफ (Nawaz Sharif) ने एक वीडियो मैसेज में कहा है कि उनकी बेटी को पाकिस्तानी सेना से जान का खतरा है । वह बोले - यदि मेरी बेटी को कुछ होता है, तो इसके लिए सीधे तौर पर प्रधानमंत्री इमरान खान, सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा (Qamar Javed Bajwa), आईएसआई के चीफ जनरल फैज हमीद (Faiz Hameed) और जनरल इरफान मलिक (Irfan Malik) जिम्मेदार होंगे । 

विदित होकि पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) की उपाध्यक्ष मरियम नवाज ने अविश्वास प्रस्ताव को लेकर इमरान खान पर कई गंभीर आरोप लगाए थे । इतना ही नहीं उनकी पार्टी के दो सांसदों को चार घंटे तक कंटेनर में बंद रखा गया था, ताकि उन पर सरकार के पक्ष में वोटिंग का दबाव बनाया जा सके ।  


इस सबके बाद नवाज ने अपने एक वीडियो में इमरान खान सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि आप इस हद तक गिर चुके हैं कि पहले रात के वक्त मरियम नवाज के होटल का दरवाजा तोड़ा और अब उन्हें धमकी दे रहे हैं कि अगर उन्होंने बोलना बंद नहीं किया तो उन्हें रास्ते से हटा दिया जाएगा। 

बता दें कि भ्रष्टाचार के मामले में दोषी करार दिए गए नवाज शरीफ नवंबर 2019 से लंदन में रह रहे हैं । खराब स्वास्थ्य के चलते लाहौर उच्च न्यायालय ने उन्हें विदेश में इलाज करवाने की अनुमति दी थी, तभी से वह पाकिस्तान वापस नहीं लौटे हैं। 

Todays Beets: