Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

नोएडा - सोसायटी में 7 महीने के बच्चे को कुत्तों ने जमकर नोंचा , पेट में 25 जगह जख्म से मौत

अंग्वाल न्यूज डेस्क
नोएडा - सोसायटी में 7 महीने के बच्चे को कुत्तों ने जमकर नोंचा , पेट में 25 जगह जख्म से मौत

नोएडा । नोएडा की एक बड़ी सोसायटी में आवारा कुत्तों ने वहां काम करने वाले एक मजदूर के 7 महीने के बच्चे पर हमला कर दिया । इन कुत्तों ने इस नवजात को इस तरह घायल कर दिया कि उसकी आंतें तक बाहर निकल आईं । घायलावस्था में सोसोयटी के लोगों ने उसे अस्पताल में भर्ती करवाया जहां उसकी मौत हो गई । इस घटना के बाद से सोसायटी में हंगामा मचा हुआ है । जहां सोसायटी के लोग प्रशासन और अपने सोसायटी की आरडब्ल्यूए कमेटी पर उदासीनता के आरप लगा रहे हैं , वहीं इन लोगों ने प्रशासन से इन आवारा कुत्तों से मुक्ति दिलाने की मांग की है । 

इस घटना को लेकर पुलिस अफसरों ने बताया कि यह घटना , नोएडा के सेक्टर 100 में लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी की हैं । यहां सोमवार शाम , सोसायटी में काम करने वाले एक मजदूर दंपति के 7 महीने के बच्चे पर सोसायटी के अंदर ही घूमने वाले आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया । बच्चे की रोने और कुत्तों के भौंकने की आवाज सुनकर लोग उसकी ओर भागे , इस दौरान देखा कि कुत्तों ने बच्चे को गंभीर रूप से घायल कर दिया था । इस हमले में बच्चे की आंत तक बाहर आ गई थी । 

इस मौके पर लोगों ने कुत्तों को खदेड़ा। सोसायटी के लोगों की मानें तो ने बच्चे को लेकर सेक्टर- 110 स्थित निजी अस्पताल में पहुंचे, यहां पर डाक्टरों ने उपचार करना शुरू किया है। डॉक्टर ने बताया कि  बच्चें के पेट में 25 जगह पर कुत्तों के हमले से छेद हो गए । 


बहरहाल, इलाज के दौरान इस बच्चे की अब मौत हो गई है , जिसके बाद सोसायटी के लोगों ने आज प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की । वहीं कुछ लोगों ने आरोप लगाया कि कुछ डॉग लवर्स इन आवारा कुत्तों को खाने पीने को देते हैं , जिसके चलते ये लोग सोसायटी के अंदर आ जाते हैं । इन लोगों को कुछ बोलो तो ये लोग लड़ने को आते हैं और ऊपर के लोगों से विरोध करने वालों को धमकवाते हैं । 

आपको बता दें कि हालही में नोएडा स्थित राजनगर एक्सटेंशन की चार्म्स कैसल सोसायटी की लिफ्ट में एक पालतू डॉग ने हमला कर दिया था । इससे पहले 8 सितंबर को गाजियाबाद की संजय नगर सेक्टर-23 सोसाइटी में पिटबुल डॉग ने 11 साल के बच्चे पर हमला कर दिया था । घटना में मासूम के चेहरे समेत शरीर पर करीब 200 टांके आए थे । वहीं, लखनऊ के पिटबुल डॉग अटैक को भी नहीं भुलाया जा सकता है ,  जिसके हमले में एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई थी.

Todays Beets: