Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

ISI के निशाने पर अब पंजाब , लश्कर- ए- खालसा गुट बनाकर पंजाब - हरियाणा के गैंगस्टरों को जोड़ने की साजिश 

अंग्वाल न्यूज डेस्क

ISI के निशाने पर अब पंजाब , लश्कर- ए- खालसा गुट बनाकर पंजाब - हरियाणा के गैंगस्टरों को जोड़ने की साजिश 

नई दिल्ली । कश्मीर को लेकर भारत सरकार के रुख और घाटी में सेना के मिशन ऑल आउट से बौखलाए आतंकियों और पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों ने भारत में अस्थिरता के लिए अब पंजाब को अपना निशाना बनाना शुरू कर दिया है । इस तरह की खबरें सामने आ रही हैं कि आईएसआई कश्मीर के साथ अब खालिस्तान के नाम पर पंजाब में आतंकवाद को बढ़ावा देने की जुगत में जुट गया है । हाल में ISI ने लश्कर - ए - खालसा नाम से एक संगठन बनाया है , जिसमें शामिल लोगों को अफगान लड़ाकुओं की तरह ट्रेनिंग दी जा रही है । इस गुट में अफगानी आतंकियों को भी शामिल किया गया है ।  

पंजाब - हरियाणा के गैंगस्टरों को आतंकी बनाने की साजिश

खुफिया एजेंसियों को मिले इनपुट के आधार पर सामने आया है कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई नए गुट लश्कर एक खालसा में पंजाब और हरियाणा के स्थानीय गैंगस्टर और अपराधियों को भी शामिल करने की जुगत में है । इन लोगों को हर तरह का लालच देकर अपने साथ जोड़ने की साजिश रही जा रही है । 

खुफिया एजेंसी के मुख्यालय पर धमाके से हलचल

विदित हो कि पंजाब के मोहाली में इंटेलिजेंस हेडक्वार्टर पर सोमवार की शाम को एक जोरदार धमाका हुआ । हमले के बाद एक तरफ जहां सुरक्षा एजेंसियां इसकी तार परत-दर-परत उधेड़ने में लगी हुई हैं तो वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई की भारत के खिलाफ नई साजिश का पता चला है । इस तरह की सूचनाएं सामने आ रही हैं कि आईएसआई अब कश्मीर के साथ पंजाब को दोबारा से सुलगाने की फिराक में है । 

नया मिशन - नया गुट


पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई ने पंजाब में आतंकवादी घटनाओं के लिए एक नया नाम से आतंकी गुट बनाया है ।  नए आतंकी गुट का नाम लश्कर-ए-खालसा दिया गया है. इस आतंकी गुट में शामिल लोगों को अफगान लड़ाकुओं की तरफ से ट्रेनिंग दी जा रही है । 

आईएसआई की साजिश पर्दाफाश 

खुफिया एजेंसियों को मिले इनपुट के बाद सामने आया है कि लश्कर एक खालसा गुट बनाकर पाकिस्तान अपनी खुफिया एजेंसी आईएसआई के जरिए भारत में अस्थिरता फैलाने की साजिश रच रहा है । अफगानिस्तान आतंकियों को भी लश्करे खासले में शामिल किया गया है ।  अफगान आतंकियों को आरपीजी समेत सभी आधुनिक हथियार चलाने का अनुभव होता है ।  

भगवंत मान ने दी चेतावनी

इस सबके बीच पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मंगलवार को कहा कि मोहाली में पंजाब पुलिस की खुफिया इकाई के मुख्यालय में हुए धमाके की जांच की जा रही है । उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि राज्य में शांति भंग करने की कोशिश करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा । वह खबरें यह भी हैं कि अब से थोड़ी देर पहले सीएम मान ने अपने आवास पर पुलिस महानिदेशक सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की एक बैठक बुलाई और घटना पर रिपोर्ट मांगी है । 

 

Todays Beets: