Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

गांधीजी की प्रतिमा के नीचे कांग्रेसी नेता खा रहे चिकन , कहने को धरने पर बैठे हैं - प्रह्लाद जोशी 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
गांधीजी की प्रतिमा के नीचे कांग्रेसी नेता खा रहे चिकन , कहने को धरने पर बैठे हैं - प्रह्लाद जोशी 

नई दिल्ली । संसद में हंगामा करने के आरोपी सांसदों को मानसून सत्र से निलंबित किए जाने की कार्रवाई के खिलाफ इन दिनों संसद परिसर में ही गांधी जी की प्रतिमा के नीचे कांग्रेस सांसद पिछले 55 घंटों से धरना दे रहे थे । इस बीच संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी (Pralhad Joshi) ने विपक्ष के इन नेताओं पर तंज कसा है । प्रह्लाद जोशी ने कहा कि खबर है कि अहिंसा के साधक गांधी जी की प्रतिमा के नीचे कांग्रेसी नेता यूं तो बैठे धरने पर हैं , लेकिन वहां बैठकर खाया चिकन जा रहा है । वह बोले - जनता के मुद्दों पर चर्चा तो दूर देश की महान विभूतियों का अपमान करना कांग्रेस की आदत बन गई है। 

विदित हो कि संसद के मानसून सत्र के दौरान सदन में हंगामा करने वाले सांसदों को स्पीकर ने पूरे सत्र के लिए निष्कासित कर दिया था । इसके विरोध में विपक्षी सांसद पिछले 55 घंटे से धरने पर बैठे थे । असल में विपक्षी सांसदों के निलंबन के खिलाफ बुधवार को खुले आसमान के नीचे गांधी प्रतिमा के पास विपक्षी दलों के सांसदों ने विरोध प्रदर्शन शुरू किया , लेकिन बारिश के कारण धरना स्थल को स्थानांतरित करना पड़ा । 


विपक्ष के निलंबित सांसदों ने धरना के लिए विरोध स्थल के रूप में संसद के प्रवेश द्वार को चुना । मच्छरों और गर्मी का सामना करते हुए, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CBP) के संतोष कुमार और आम आदमी पार्टी (AAP) के संजय सिंह सहित संसद के पांच निलंबित सदस्यों ने संसद परिसर में गांधी प्रतिमा के पास रात बिताई । टीएमसी के डोला सेन और शांतनु सेना आधी रात तक वहां मौजूद रहे । 

इससे पहले भाजपा नेता शहजाद पूनावाला (Shahzad Pune Wala) ने चिकन खाने को लेकर हमला बोला था । दरअसल मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक संसद (Parliament) में गांधी प्रतिमा के सामने विरोध प्रदर्शन कर रहे कुछ निलंबित सांसदों (Suspended MPs) ने तंदूरी चिकन खाया था ।  भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने कहा कि सभी जानते हैं कि गांधी जी के जानवरों के वध पर कट्टर विचार थे । कई लोग पूछ रहे हैं कि क्या यह एक विरोध था या एक तमाशा । क्या सांसद वहां पिकनिक मनाने गए थे? 

Todays Beets: