Wednesday, April 17, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

Gujarat Election Live - पीएम मोदी बोले मुझे नाली का कीड़ा कहा गया , लेकिन मैं अपमान पी जाता हूं

अंग्वाल न्यूज डेस्क
Gujarat Election Live - पीएम मोदी बोले मुझे नाली का कीड़ा कहा गया , लेकिन मैं अपमान पी जाता हूं

सुरेंद्रनगर । गुजरात विधानसभा चुनावों के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को सुरेंद्रनगर में एक चुनावी रैली को संबोधित किया । इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा । पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने मुझे गंदी नाली का कीड़ा, नीच और मौत का सौदागर कहा । उन्होंने कहा कि औकात दिखा देंगे , लेकिन मैं अपमान पी जाता हूं । वह बोले - मैं ऐसे अपमान नजरअंदाज कर देता हूं क्योंकि मुझे देश को विकसित देश बनाना हैं । 135 करोड़ लोगों के लिए काम करना है इसलिए मैं अपमान नजरअंदाज कर देता हूं । 

बता दें कि सुरेंद्र नगर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा । पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेसी कहते हैं कि मोदी को उसकी औकात दिखा देंगे । आप लोग राज परिवार से हैं , मैं तो सामान्य परिवार से हूं. मेरी कोई औकात नहीं है । आपने मुझको नीच, निचली जाति का भी कहा. मौत का सौदागर भी कहा. अब आप मेरी औकात बताने चले हैं । मेरी कोई औकात नहीं है । मेरी औकात दिखाने की जगह विकास के कामों पर बात करिए ।  

पीएम मोदी ने कहा कि एक जमाना था जब साइकिल नहीं बनती थी, आज गुजरात में विमान बनवा रहे हैं । पीएम मोदी ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा 25 वर्ष के स्वर्णिम दौर के लिए पांच वर्ष बहुत अहम हैं । इस पर युवाओं का भविष्य निर्भर करेगा. केवल बीजेपी आपका भविष्य बनाने में भूमिका निभा सकती है । जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ''विकास की चर्चा होनी चाहिए कि नहीं? किसने कितना काम किया, यह चर्चा होनी चाहिए कि नहीं? पानी पहुंचा कि नहीं, बिजनी पहुंची कि नहीं, यह चर्चा होनी चाहिए कि नहीं?


वह बोले - कांग्रेस को पता है कि भाजपा का तो जबदस्त रिकॉर्ड है । कांग्रेस विकास के मुद्दे की चर्चा नहीं करती है, ये कहती है आ मोदी ने नी औकात बताबी देसू औकात.. (इस मोदी को औकात बता देंगे औकात..)  मोदी को उसकी औकात दिखा देंगे, अहंकार है ये भाइयों अहंकार.. मोदी को उसकी औकात दिखा देंगे, अरे मां-बाप.. आपको तो पता राजपरिवार से हैं, मैं तो एक सामान्य परिवार की संतान हूं, मेरी कोई औकात नहीं थी, आपको मेरी औकात दिखाने की जरूरत नहीं है । अरे, मैं तो सेवक हूं सेवक, मैं तो सेवादार हूं,सेवक की, सेवादार की कहीं औकात होती है?'' 

 

Todays Beets: