Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

PM मोदी ने किया कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन , बोले - सड़क हो रेल या फ्लाइट एक दूसरे को सपोर्ट करें

अंग्वाल न्यूज डेस्क
PM मोदी ने किया कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन , बोले - सड़क हो रेल या फ्लाइट एक दूसरे को सपोर्ट करें

कुशीनगर । पीएम मोदी ने (Narendra Modi) बुधवार को यूपी में कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन (Kushinagar International Airport Inauguration) किया । इस दौरान पीएम मोदी के साथ विदेशी डेलीगेशन भी मौजूद है । इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि हाल ही में ''पीएम गतिशक्ति नेशनल मास्टर प्लान'' भी लॉन्च किया गया है । इससे गवर्नेंस में तो सुधार आएगा ही ये भी सुनिश्चित किया जाएगा कि सड़क हो, रेल हो, हवाई जहाज हो, ये एक दूसरे को सपोर्ट करें, एक दूसरे की क्षमता बढ़ाएं । वहीं इस दौरान नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि पीएम मोदी की 7 साल की सरकार में 54 नए एयरपोर्ट बने । अब देश में 128 एयरपोर्ट हो गए हैं।

यूपी का तीसरा ऑपरेशनल इंटरनेशनल एयरपोर्ट

बता दें कि कुशीनगर में बना यह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट यूपी का तीसरा ऑपरेशनल इंटरनेशल एयरपोर्ट (Internatinal Airport) है । इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि देश का एविएशन सेक्टर प्रोफेशनली चले इसके लिए एयर इंडिया से जुड़ा बड़ा कदम देश ने उठाया है । यह कदम भारत के एविएशन सेक्टर को नई ऊर्जा देगा । ऐसा ही एक बड़ा रिफॉर्म डिफेंस एयरस्पेस को सिविल यूज के लिए खोलने से जुड़ा है ।  8 नई फ्लाइंग एकेडमी स्थापित करने की प्रक्रिया शुरू की गई है । भारत के युवाओं को ट्रेनिंग दी जाएगी । 

50 से ज्यादा एयरपोर्ट चालू किए

पीएम मोदी ने कहा कि उड़ान योजना के तहत बीते कुछ सालों में 900 से ज्यादा नए रूट्स को स्वीकृति दी जा चुकी है । इनमें से 350 से ज्यादा पर हवाई सेवा शुरू भी हो चुकी है । 50 से ज्यादा नए एयरपोर्ट या जो पहले सेवा में नहीं थे, उनको चालू किया जा चुका है । 


बुद्ध से जुड़े स्थान विकसित होंगे

उन्होंने कहा - भगवान बुद्ध से जुड़े स्थानों को विकसित करने के लिए, बेहतर कनेक्टिविटी के लिए और श्रद्धालुओं की सुविधाओं के निर्माण पर भारत की तरफ से आज विशेष ध्यान दिया जा रहा है । कुशीनगर का विकास यूपी सरकार और केंद्र सरकार की प्राथमिकताओं में है । 

योगी बोले - अब यूपी में 9 एयरपोर्ट चालू  

इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि कुशीनगर भगवान बुद्ध की परिनिर्वाण स्थली है । पीएम मोदी ने यूएन में कहा था कि हमने दुनिया को बुद्ध दिया । उत्तर प्रदेश की जनता की तरफ से प्रधानमंत्री का धन्यवाद करता हूं ।  यूपी में केवल दो एयरपोर्ट फंक्शनल थे । कुशीनगर एयरपोर्ट के उद्घाटन के बाद यूपी में 9 एयरपोर्ट फंक्शनल हो जाएंगे ।  हवाई चप्पल पहनने वाला भी हवाई जहाज की यात्रा करे, ये परिकल्पना साकार हो रही है ।  

Todays Beets: